यमुनानगर: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में एचएचएसईबी वर्कर यूनियन ने यमुनानगर में बिजली बोर्ड ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. यूनियन ने इस पॉलिसी को रद्द करने की मांग उठाई और मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
एक तरफ जहां देश में नवंबर से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने से विभाग के कर्मचारियों में रोष है. जिसके चलते प्रदेश भर में बिजली विभाग के कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर में केंद्रीय परिषद के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यमुनानगर स्थित बिजली बोर्ड ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों का कहना था कि बोर्ड मैनेजर ने जो नई नीतियां लागू की हैं. उससे विभाग का कार्य तो प्रभावित होगा ही साथ ही उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पॉलिसी को रद्द किया जाए नहीं तो कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की होगी.
ये पढ़ें- मतलौडा: 1 करोड़ 87 लाख रुपये हड़पने के दोषी पूर्व सरपंच ने किया सरेंडर
केंद्रीय परिषद के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने यह 2 घंटे की गेट मीटिंग रखी थी. इससे पहले भी बिजली बोर्ड के कर्मचारी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का लगातार विरोध कर रहे हैं. देखना होगा बिजली विभाग कर्मचारियों के इस विरोध के बाद इस पॉलिसी के बारे में कोई नया फैसला लेता है या नहीं