ETV Bharat / state

हुड्डा सरकार में प्रमोट मुख्य अध्यापकों पर लटकी डिमोशन की तलवार - highcourt

2013-2014 में मिडिल स्कूल के 972 टीचरों की पदोन्नत किया गया था. हाईकोर्ट केआदेश पर मौलिक शिक्षा निदेशालय को इनकी जांच सौंंपी गई है. टीचरों की शिक्षा के आधार पर उनका डिमोशन किया जा सकता है.

पदोन्नत मास्टरों पर लटकी तलवार
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 12:56 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा शिक्षा विभाग को माननीय न्यायालय का आदेश दिया है. आदेश में मिडिल व हाई स्कूल के मुख्याध्यापकों के सर पर तलवार लटक हुई है. जिला यमुनानगर से 36 को मुख्याध्यापक तथा प्रदेश भर के 972 अध्यापकों को प्रमोट कर निदेशालय के माध्यम से हेड टीचर बनाया गया था.

पदोन्नत मास्टरों पर लटकी तलवार
undefined


2013-2014 में मिडिल स्कूल के 972 टीचरों की पदोन्नति कर हेडटीचर बनाया गया था. हाइकोर्ट ने आदेश जारी कर सभी अध्योपकों की शिक्षा का ब्योरा मांगा है. हाईकोर्ट के आदेश पर मुख्य अध्यापकों पर डिमोशन की तलवार लटक गई है.


972 टीचरों के पदोन्नति का मामला पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा जिसकी जांच के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय कर रहा है.

यमुनानगर: हरियाणा शिक्षा विभाग को माननीय न्यायालय का आदेश दिया है. आदेश में मिडिल व हाई स्कूल के मुख्याध्यापकों के सर पर तलवार लटक हुई है. जिला यमुनानगर से 36 को मुख्याध्यापक तथा प्रदेश भर के 972 अध्यापकों को प्रमोट कर निदेशालय के माध्यम से हेड टीचर बनाया गया था.

पदोन्नत मास्टरों पर लटकी तलवार
undefined


2013-2014 में मिडिल स्कूल के 972 टीचरों की पदोन्नति कर हेडटीचर बनाया गया था. हाइकोर्ट ने आदेश जारी कर सभी अध्योपकों की शिक्षा का ब्योरा मांगा है. हाईकोर्ट के आदेश पर मुख्य अध्यापकों पर डिमोशन की तलवार लटक गई है.


972 टीचरों के पदोन्नति का मामला पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा जिसकी जांच के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय कर रहा है.

Download link 
https://we.tl/t-Zd7WgJprxc 5 files 
headmaster demosion ynr 05.wmv 
headmaster demosion ynr 03.wmv 
headmaster demosion ynr 02.wmv 
headmaster demosion ynr 01.wmv 
headmaster demosion ynr 04.wmv 


SLUG.   HEADMASTER DEMOSION YNR
REPORTER     RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

एंकर  हरयाणा के शिक्षा वीभाग को माननिये न्यायालय के माध्यम से  जारी किये गए आदेशो में मिडिल व हाई स्कूल के मुख्याध्यापकों के सर के ऊपर तलवार लटकी हुई है जिस से जिला के लगभग 36 मुख्याध्यापक जो की 2013-14 में लगभग प्रदेश के 972 शिक्षकों को हुडा सरकार  ने प्रमोट कर निदेशयलय के माधयम से हेडटीचर बनाया गया था लेकिन आज माननीय हाई कोर्ट के निर्देश पर उन सभी मुख्याअध्यापको को डेमोट की तलवार लटकी हुई है सभी शिक्षक अपना अपना शिक्षा का ब्योर देना होगा 

वीओ   हुडा सर्कार ने 2013-14 में मिडिल स्कूल के 972 टीचरो को पदोनति कर हेड टीचर बनाये थे जबकि पोर्मोशन का मामला माननिये पंजाब व हरयाणा हाई कोर्ट में पहुंचा तो मौलिक शिक्षा निदेशालय को इसकी जांच कर निर्देश देने का निर्णय दिया 

बाइट 1  ॐ प्रकाश सैनी पदोनत हेडमास्टर राजकीय माध्यमिक विधालय
 यमुना नगर फाइल 1

बाइट 2  सरदार गोविन्द सिंह यूनियन पद अधिकारी फाइल नो 2 
बाइट 3   आनंद चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी यमुना नगर फाइल नो 5
Last Updated : Feb 11, 2019, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.