रादौर: नगरपालिका की पांचवी वर्षगांठ पर बुधवार को पालिका परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम रादौर सुशील कुमार और पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज मुख्य रूप से उपस्थित रहे और पार्षदों और स्टाफ सदस्यों संग हवन यज्ञ में आहुति डालकर शहर की सुख शांति की कामना की.
इस मौके पर पार्षदों ने पूर्व राज्यमंत्री के समक्ष ग्रांट राशि के अभाव में लंबित पड़े विकास कार्यो के लिए सरकार से ग्रांट राशि दिए जाने की मांग की. पार्षदों ने कहा कि कोरोना संकट के चलते पिछले करीब एक वर्ष से सरकार द्वारा कोई भी ग्रांट राशि जारी ना किये जाने से शहर में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है.
ये पढ़ें- बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बोलीं सोनाली फोगाट, राजनीति-फिल्म दोनों में करेंगी काम
ग्रांट राशि के अभाव में कई वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिससे वार्ड वासियों में भी रोष पनप रहा है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द रादौर शहर के विकास के लिए ग्रांट राशि जारी करें. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि शहर के विकास के लिए ग्रांट राशि जारी करवाने को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिले थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही नगरपालिका को ग्रांट राशि जारी कर दी जाएगी.
बतादें की कोरोना संकट के चलते पिछले एक वर्ष से सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए कोई भी ग्रांट राशि जारी नहीं की गई. जिस कारण शहर में जो विकास कार्य करवाए जाने थे, उन पर काम तो काम शुरू नहीं हो सका, बल्कि जो कार्य चल रहे थे उन पर भी पूरी तरह से ब्रेक लगी हुई है.