ETV Bharat / state

Hathnikund Barrage News: हथिनीकुंड बैराज को खतरा, पानी के बहाव में 15 फीट धंसी रिवर बेड की लंबी दीवार, बढ़ सकता है संकट - Hathni Kund barrage yamunanagar

भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव से हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज (Hathni Kund barrage Haryana) को खतरा पैदा हो गया है. पानी के दबाव से बैराज के रिवर बेड की एक लंबी दीवार करीब 15 फीट नीचे धंस गई है. इस मानसून में पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज पर जल स्तर रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच चुका है.

Hathni Kund barrage Haryana
Hathni Kund barrage Haryana
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:32 PM IST

हथिनीकुंड बैराज को खतरा, पानी के बहाव में धंसी रीवर बेड की करीब 15 फीट लंबी दीवार

यमुनानगर: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से अभी तक मानसून में 3 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी गुजरने के बाद अब बैराज पर खतरा मंडराने लगा है. इस बार आये पानी के तेज बहाब में बैराज के आगे बनी एक लंबी-चौड़ी दीवार करीब 15 फीट नीचे धंस गई है. हैरानी की बात ये है कि मानसून की काफी बारिश अभी बाकी है. ये दीवार धंसना हथिनीकुंड बैराज के लिए किसी खतरे से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 12 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित, अभी तक 35 लोगों की मौत, 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान- सीएम

यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज पर आये 3 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद हरियाणा के करीब 12 जिलों समेत दिल्ली तक बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इसी पानी के दबाव के चलते अब हथनीकुंड बैराज का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है. हथिनीकुंड बैराज से निकला पानी बैराज के आगे लगे बड़े-बड़े ब्लॉक को भी अपने साथ तिनके की तरह बहा ले गया. यहां तक की पानी को रोकने के लिए बनाई गई एक दीवार को भी पानी के सैलाब ने करीब 15 फीट नीचे खिसका दिया है. बैराज से गिरने वाले पानी की टक्कर इसी दीवार पर लगती थी.

Hathnikund Barrage News
हथिनीकुंड बैराज से इस बार 3 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी गुजर चुका है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में घग्गर नदी का रौद्र रूप, 50 गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, करीब 20 गांव जलमग्न, सरकार ने दी सहायता राशि

सिंचाई विभाग ने कुछ समय पहले ही पानी के बहाव के लिए बड़े-बड़े ब्लॉक लगाकर बैराज के आगे एक रैंप तैयार किया था. पानी ने इस पूरे रैंप को भी तहस-नहस कर दिया है. उसको सुधारने के लिए सिंचाई विभाग फिर से ब्लॉक बनाने का काम शुरू कर रहा है. अगर ये पानी बैराज के पिलर की तरफ मुड़ गया तो बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. इस मामले को लेकर फिलहाल किसी अधिकारी का बायन सामने नहीं आया है.

इस बार पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज पर भी पानी का दबाव ज्यादा देखा गया. पानी छोड़ने के बाद हरियाणा में करीब 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ ने लोगों को बेहाल कर दिया. हरियाणा के इतिहास में पहली बार सरकार को बाढ़ घोषित करनी पड़ी. सरकार ने बताया कि हरियाणा में 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें- अगर हथिनीकुंड बैराज पर पानी रोका, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, केजरीवाल अज्ञानी व्यक्ति- कंवरपाल गुर्जर

हथिनीकुंड बैराज को खतरा, पानी के बहाव में धंसी रीवर बेड की करीब 15 फीट लंबी दीवार

यमुनानगर: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से अभी तक मानसून में 3 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी गुजरने के बाद अब बैराज पर खतरा मंडराने लगा है. इस बार आये पानी के तेज बहाब में बैराज के आगे बनी एक लंबी-चौड़ी दीवार करीब 15 फीट नीचे धंस गई है. हैरानी की बात ये है कि मानसून की काफी बारिश अभी बाकी है. ये दीवार धंसना हथिनीकुंड बैराज के लिए किसी खतरे से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 12 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित, अभी तक 35 लोगों की मौत, 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान- सीएम

यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज पर आये 3 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद हरियाणा के करीब 12 जिलों समेत दिल्ली तक बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इसी पानी के दबाव के चलते अब हथनीकुंड बैराज का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है. हथिनीकुंड बैराज से निकला पानी बैराज के आगे लगे बड़े-बड़े ब्लॉक को भी अपने साथ तिनके की तरह बहा ले गया. यहां तक की पानी को रोकने के लिए बनाई गई एक दीवार को भी पानी के सैलाब ने करीब 15 फीट नीचे खिसका दिया है. बैराज से गिरने वाले पानी की टक्कर इसी दीवार पर लगती थी.

Hathnikund Barrage News
हथिनीकुंड बैराज से इस बार 3 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी गुजर चुका है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में घग्गर नदी का रौद्र रूप, 50 गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, करीब 20 गांव जलमग्न, सरकार ने दी सहायता राशि

सिंचाई विभाग ने कुछ समय पहले ही पानी के बहाव के लिए बड़े-बड़े ब्लॉक लगाकर बैराज के आगे एक रैंप तैयार किया था. पानी ने इस पूरे रैंप को भी तहस-नहस कर दिया है. उसको सुधारने के लिए सिंचाई विभाग फिर से ब्लॉक बनाने का काम शुरू कर रहा है. अगर ये पानी बैराज के पिलर की तरफ मुड़ गया तो बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. इस मामले को लेकर फिलहाल किसी अधिकारी का बायन सामने नहीं आया है.

इस बार पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज पर भी पानी का दबाव ज्यादा देखा गया. पानी छोड़ने के बाद हरियाणा में करीब 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ ने लोगों को बेहाल कर दिया. हरियाणा के इतिहास में पहली बार सरकार को बाढ़ घोषित करनी पड़ी. सरकार ने बताया कि हरियाणा में 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें- अगर हथिनीकुंड बैराज पर पानी रोका, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, केजरीवाल अज्ञानी व्यक्ति- कंवरपाल गुर्जर

Last Updated : Jul 19, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.