यमुनानगर: हरियाणा में लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले (yamunanagar crime news) रही है. यमुनानगर में बीते दस दिन के अंदर बदमाशों ने दूसरी बार CIA-2 स्टाफ की गाड़ी को लूटने का प्रयास किया है. हालांकि दोनों ही बार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है. लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. फिलहाल इस लूटपाट की कोशिश में भी पुलिस ने दो बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है. यमुनानगर के सीआईए स्टाफ जिसको 14 सितंबर को यमुना की पटरी पर दो बदमाशों ने स्टाफ की गाड़ी को लूटने का प्रयास ( criminal arrested in yamunanagar) किया था.
हालांकि बदमाश गैंगस्टर काला राणा के साथी बताए जा रहे हैं. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस अभी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, बीते शनिवार की देर रात पुलिस को लूटपाट करने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस शाहपुर मोड़ पर पहुंची जहां बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. पुलिस कर्मचारियों ने जब गाड़ी को रोका तो एक बदमाश ने उनके चालक पर पिस्टल तान दी. टीम पर हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने अपनी शिकंजे में ले (Attempt to rob CIA car in Yamunanagar) लिया है.
पुलिस का कहना है कि अब इन बदमाशों को कोर्ट में पेशकर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. बदमाश पहले से ही आपराधिक गतविधियों में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश अमरदीप पहले भी लूटपाट की वारदात में जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया (haryana crime news) था.
यह भी पढ़ें-पूर्व चेयरमैन ने PWD ठेकेदार को बंधक बनाकर तमंचे की नोंक पर रातों रात बनवाई सड़क, मामला दर्ज