यमुनानगर: एक दूल्हा अनूठे तरीके से बारात लेकर हरिपुर जट्टान गांव में पहुंचा. ये बारात नारायणगढ़ के भूखड़ी गांव से आई थी. दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि ट्रैक्टर पर सवार होकर खुद ट्रैक्टर चलाता हुआ अपनी बारात लेकर गांव में पहुंचा और किसान आंदोलन का समर्थन किया. दूल्हे ने कहा कि पत्नी को लेकर किसान आंदोलन में भी शामिल होऊंगा.
दूल्हे ने बताया कि वो इंग्लैंड में वकालत की पढ़ाई कर रहा है, लेकिन वो किसान पुत्र है. जिसके चलते वो किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है और केंद्र सरकार से कहना चाहता है कि इन काले कानूनों को वापस ले.
वहीं दुल्हन का कहना है कि उसे गर्व है कि वो किसान पुत्री है और उसकी एक किसान के साथ शादी हुई है और वो भी इस आंदोलन में भाग लेने के लिए तैयार है. यमुनानगर की ये अनूठी बारात चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढे़ं- करनाल: किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात, शगुन का सामान भी किसानों में बांटा
दूल्हे का कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली भी जाएगा और उसे खुशी हो रही है कि उसकी शादी भी एक किसान पुत्री से हुई है. दूल्हा-दुल्हन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए कृषि कानूनों को वापस लें, ताकि किसानों को संतुष्टि मिल सके.