यमुनानगर: जिले के मॉडल टाउन में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. गुंडों ने एक दुकानदार के दुकान में तोड़फोड़ की. जहां ये गुंडागर्दी हुई है वो जगह एसपी आवास से कुछ ही दूरी पर और अगली गली में विधायक जी की गली है.
दुकान में गुंडागर्दी का मामला
आपको बता दें एसपी आवास से कुछ ही दूरी पर कुछ लोगों ने एक दुकान पर कब्जा करने की नीयत से दुकानदारों से मारपीट कर उसका सारा सामान बाहर फेंक दिया. सामान फेंकने के बाद गुंडें दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान और थाना शहर पुलिस पहुंची.
सारे आरोपी फरार
पुलिस और विधायक के पहुंचने से पहले ही गुंडें फरार हो चुके थे. इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. दुकान में हुई तोड़फोड़ और सामान फेंकने के बाद आसपास की दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर लिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे. कुछ लोग आए और उन्होंने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
दुकान का सारा सामान बाहर फेंका
दुकान का सारा सामान फेंक ताले लगाकर फरार हो गए. गुडांगर्दी करने वाले लोग कह रहे थे कि हमारी दुकानें है, लेकिन इन दुकानों की रजिस्ट्री और सभी दस्तावेज हमारे नाम पर है. उन्होंने बताया की गुंडें दुकान पर अवैध कब्जा करना चाहते थे.
ये भी जाने- पानीपत नगर निगम में फिर हुआ घोटाला, मेयर ने की विजिलेंस जांच की मांग
पहले भी मिली थी धमकी
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हमें पहले भी दुकान पर तोड़फोड़ की धमकी मिल चुकी है. वही मॉडल टाउन में हुई इस तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस की टीम, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. वही विधायक ने भी इस घटना पर पुलिस को लताड़ा. पुलिस की मौजूदगी में दुकानदारों ने ताला तोड़ अपनी ताला लगाया.