यमुनानगर: जगाधरी के अमर बिहार में देर रात घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने उस समय घर पर फायरिंग की जिस समय घर के सभी सदस्य घर में मौजूद थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि ये मामला 5 लाख की फिरौती का है. दरअसल, घर में रहने वाले रोहित जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं उन्हें करीब 15 दिन पहले एक फोन आया जो विदेशी नंबर लग रहा था और फोन पर उससे 5 लाख रुपये मांगे गए, लेकिन उसने मना कर दिया.
उसके बाद 5 अक्टूबर को दोबारा फोन आया और फिर उसे 5 लाख रुपये मांगे गए और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद फिरौती ना देने पर रविवार को देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसके घर पर आकर 5 राउंड फायरिंग की. उन्होंने बताया कि वो नहीं जानते कि ये लोग कौन हैं.
उन्होंने बताया कि देर रात जब फायरिंग हुई उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आला अधिकारी अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे और जांच की. उन्होंने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस उनका पूरा सहयोग कर रही है और इस मामले की पूरी जांच कर रही है.
'जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात जब उन्हें सूचना मिली तो वे तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां से पांच राउंड बरामद किए. उन्होंने बताया कि फिलहाल परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. उन्होंने दावा किया कि आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप