यमुनानगर: बुधवार की सुबह यमुनानगर के मुकारमपुर गांव में टीन शेड से बने एक मकान में अचानक आग (fire in yamunanagar) लग गई. आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं घर में मौजूद तीन महिलाओं को गांव के युवकों ने बचाया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सामान जल कर राख हो चुका था.
यमुनानगर के मुकारमपुर गांव में मंगलवार को टीन शेड से बने एक मकान में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक घर में जब एक महिला दोपहर का खाना बना रही थी. उसी वक्त रसोईघर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे मकान में आग लग गई. इस दौरान घर में एक दिव्यांग महिला और दो अन्य महिलाएं मौजूद थी. आग की सूचना मिलते ही गांव के तीन युवक इफ्तिखार, सादिक और नौशाद ने आग के बीच में घुस कर महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकला.
महिलाओं को बचाते वक्त तीनों युवक भी आग में बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल इस घटना में किसी के भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. ग्रामीणों ने आग लगाने की सूचना दमकल विभाग को दी. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया गया. वहीं तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए पास के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP