यमुनानगर: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया या. लेकिन विधायक के न मिल पाने से किसान निराश नजर आए.
किसानों ने कहा कि जल्द ही अगर गन्ने के भाव में वृद्धि नहीं हुई तो 20 तारीख को सीएम आवास के बाहर करनाल में गन्ने की होली जलाएंगे और पूरे प्रदेश के गन्ना क्षेत्र के किसान सीएम सिटी में रोष मार्च निकालेंगे.
ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रह रहे हैं फरीदाबाद में
भारतीय किसान संघ को रादौर और यमुनानगर के विधायक को गन्ने के भाव को लेकर ज्ञापन देना था. रादौर के विधायक बीएल सैनी को ज्ञापन देने के बाद किसान संघ के नेता यमुनानगर के विधायक के कार्यालय पहुंचे थे लेकिन विधायक चंडीगढ़ गए हुए थे इसलिए कार्यलय में नहीं मिले.
भारतीय किसान संघ के जिला प्रधान रामबीर सिंह ने बताया कि आज हमें रादौर के विधायक और यमुनानगर के विधायक को ज्ञापन देना था. बकायदा हमने पहले से समय लिया हुआ था और विधायक ने 10 बजे का समय दिया था. रादौर के विधायक हमें अपने कार्यलय पर मिले और हमारा ज्ञापन ले लिया लेकिन यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास हमें नहीं मिले.
सरकार के जो विधायक हैं वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. मैं ये कहना चाहता हूं कि ऐसे भागने से काम नहीं चलेगा. भारतीय किसान संघ ने कमर कस ली है और हम 20 तारीख को करनाल में पूरे हरियाणा के गन्ना क्षेत्र के किसान सीएम हाउस के सामने गन्ने की होली चलाएंगे और सीएम सिटी में मार्च निकालेंगे.
ये भी पढ़िए: पानीपत: 12वीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ये थी वजह!