ETV Bharat / state

यमुनानगर में गन्ने के भाव में वृद्धि को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन - किसान प्रदर्शन यमुनानगर

यमुनानगर में गन्ने के भाव की वृद्धि की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन यमुनानगर के विधायक के कार्यलय के बाहर किया गया.

farmers protest yamunanagar
farmers protest yamunanagar
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:31 PM IST

यमुनानगर: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया या. लेकिन विधायक के न मिल पाने से किसान निराश नजर आए.

किसानों ने कहा कि जल्द ही अगर गन्ने के भाव में वृद्धि नहीं हुई तो 20 तारीख को सीएम आवास के बाहर करनाल में गन्ने की होली जलाएंगे और पूरे प्रदेश के गन्ना क्षेत्र के किसान सीएम सिटी में रोष मार्च निकालेंगे.

यमुनानगर में गन्ने के भाव में वृद्धि को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रह रहे हैं फरीदाबाद में

भारतीय किसान संघ को रादौर और यमुनानगर के विधायक को गन्ने के भाव को लेकर ज्ञापन देना था. रादौर के विधायक बीएल सैनी को ज्ञापन देने के बाद किसान संघ के नेता यमुनानगर के विधायक के कार्यालय पहुंचे थे लेकिन विधायक चंडीगढ़ गए हुए थे इसलिए कार्यलय में नहीं मिले.

भारतीय किसान संघ के जिला प्रधान रामबीर सिंह ने बताया कि आज हमें रादौर के विधायक और यमुनानगर के विधायक को ज्ञापन देना था. बकायदा हमने पहले से समय लिया हुआ था और विधायक ने 10 बजे का समय दिया था. रादौर के विधायक हमें अपने कार्यलय पर मिले और हमारा ज्ञापन ले लिया लेकिन यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास हमें नहीं मिले.

सरकार के जो विधायक हैं वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. मैं ये कहना चाहता हूं कि ऐसे भागने से काम नहीं चलेगा. भारतीय किसान संघ ने कमर कस ली है और हम 20 तारीख को करनाल में पूरे हरियाणा के गन्ना क्षेत्र के किसान सीएम हाउस के सामने गन्ने की होली चलाएंगे और सीएम सिटी में मार्च निकालेंगे.

ये भी पढ़िए: पानीपत: 12वीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ये थी वजह!

यमुनानगर: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया या. लेकिन विधायक के न मिल पाने से किसान निराश नजर आए.

किसानों ने कहा कि जल्द ही अगर गन्ने के भाव में वृद्धि नहीं हुई तो 20 तारीख को सीएम आवास के बाहर करनाल में गन्ने की होली जलाएंगे और पूरे प्रदेश के गन्ना क्षेत्र के किसान सीएम सिटी में रोष मार्च निकालेंगे.

यमुनानगर में गन्ने के भाव में वृद्धि को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रह रहे हैं फरीदाबाद में

भारतीय किसान संघ को रादौर और यमुनानगर के विधायक को गन्ने के भाव को लेकर ज्ञापन देना था. रादौर के विधायक बीएल सैनी को ज्ञापन देने के बाद किसान संघ के नेता यमुनानगर के विधायक के कार्यालय पहुंचे थे लेकिन विधायक चंडीगढ़ गए हुए थे इसलिए कार्यलय में नहीं मिले.

भारतीय किसान संघ के जिला प्रधान रामबीर सिंह ने बताया कि आज हमें रादौर के विधायक और यमुनानगर के विधायक को ज्ञापन देना था. बकायदा हमने पहले से समय लिया हुआ था और विधायक ने 10 बजे का समय दिया था. रादौर के विधायक हमें अपने कार्यलय पर मिले और हमारा ज्ञापन ले लिया लेकिन यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास हमें नहीं मिले.

सरकार के जो विधायक हैं वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. मैं ये कहना चाहता हूं कि ऐसे भागने से काम नहीं चलेगा. भारतीय किसान संघ ने कमर कस ली है और हम 20 तारीख को करनाल में पूरे हरियाणा के गन्ना क्षेत्र के किसान सीएम हाउस के सामने गन्ने की होली चलाएंगे और सीएम सिटी में मार्च निकालेंगे.

ये भी पढ़िए: पानीपत: 12वीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ये थी वजह!

Intro:एंकर. यमुनानगर में गन्ने के भाव मे वृद्धि की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन।भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया लेकिन विधायक के न मिल पाने से किसान निराश नजर आए।किसानों ने कहा कि जल्द ही अगर गन्ने के भाव मे वृद्धि नही हुई तो 20 तारीख को सीएम आवास के बाहर करनाल में गन्ने की होली जलाएंगे और पूरे प्रदेश के गन्ना क्षेत्र के किसान सीएम सिटी में रोष मार्च निकालएंगे।Body:वीओ. आज भारतीय किसान संघ ने रादौर ओर यमुनानगर के विधायक को गन्ने के भाव को लेकर ज्ञापन देना था रादौर के विधायक बीएल सैनी को ज्ञापन देने के बाद यमुनानगर के विधायक के कार्यालय पहुंचे थे लेकिन विधायक चंडीगढ़ थे इसलिए वहाँ नही मिले।भारतीय किसान संघ के जिला प्रधान रामबीर सिंह ने बताया कि आज हमने करा रदौर के विधायक और यमुना नगर के विधायक को ज्ञापन देना था। बीएल सैनी जो हल्का रादौर से विधायक हैं और घनश्यामदास अरोड़ा जो यमुनानगर से विधायक है ।और बकायदा हमने पहले से समय लिया हुआ था और के विधायक ने में 10:00 बजे का समय दिया था वह हमें वहां उपलब्ध हुए और हमारा ज्ञापन ले लिया। लेकिन यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास हमें नहीं मिले ना ही भारतीय किसान संघ को कोई ऐसी सूचना दी पहले कि मुझे कहीं जाना है ।अब यह इतने किसान यहां पर आया अब यह खाली हाथ जा रहे हैं ।शायद सरकार के जो विधायक हैं वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं ।मैं यह कहना चाहता हूं कि ऐसे भागने से काम नहीं चलेगा। भारतीय किसान संघ ने अपनी कमर पूरी कस ली है और हम 20 तारीख को करनाल में पूरे हरियाणा के जो किसान हैं गन्ना क्षेत्र के सीएम हाउस के सामने गन्ने की होली चलाएंगे ।और सीएम सिटी में मार्च निकालेंगे ।पहले भी विधायक जी से बात हुई थी और उनसे समय लेकर यहां पर आए थे। हमें बताया गया विधायक जी चंडीगढ़ किसानों में इस बात को लेकर निराशा है ।और यह निराशा बढ़ती जाएगी लेकिन इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

बाइट रामबीर सिंह चौहान जिला प्रधान भारतीय किसान संघ Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.