यमुनानगर: केंद्र सरकार के तीन अध्यादेश के खिलाफ पिपली में आयोजित हो रही किसान रैली के लिए प्रदेशभर में किसानों को रोका जा रहा है. हरियाणा में जगह-जगह पुलिस उन्हें रोक रही है और किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान बड़ी संख्या में एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं. किसान पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं यमुनानगर के पिपली में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है.
यमुनानगर में किसान पीपली के लिए रवाना हुए, लेकिन घर से बाहर निकलते ही पुलिस का पहरा था. ऐसे में किसानें ने साफ कर दिया कि पुलिस भले ही उन्हें हर कदम पर रोके, लेकिन वो रुकने का नाम नही लेंगे.
दीवार बन कर डटी पुलिस, नहीं माने किसान
यमुनानगर से निकलकर किसान पहले आनाज मंडी रादौर में पहुंचे, लेकिन किसान अपनी गाडियों से आगे बढ़ गए. पुलिस के आलाधिकारी टैक्टर के आगे खडे हो गए पर किसान नहीं माने और त्रिवेणी चौक पर इक्टठे हो गए. वहां जाकर किसानों बीच सड़क पर ही बैठ गए.
समर्थन में आए विधायक, एसपी ने मानी हार
किसानों के समर्थन में रादौर से विधायक बिशन लाल सैनी भी पहुंचे और उनहोंने भी किसानें की हां में हां मिलाते हुए साफ कह दिया कि वो पहले किसान है फिर कांग्रेसी. यहां पर पुलिस को घंटों मेहनत करनी पडी, लेकिन किसान सड़क से नहीं हिले आखिरकार एसपी को इन किसानों को आगे जाने की आज्ञा देनी ही पडी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया