यमुनानगर: कृषि कानूनों के विरोध में बीते 15 दिनों से किसानों ने हरियाणा के सभी टोल फ्री करवाए हुए हैं और सभी जगह तरह-तरह से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर किसानों ने प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पुतलों को जूतों का हार पहनाया और रोष प्रकट किया.
किसानों का कहना है कि अगर वो चुनावों के दौरान ऐसे नेताओं को फूलों के हार पहनाना जानते हैं तो किसान विरोधी फैसले लेने पर इन्हीं नेताओं को जूतों का हार डालना भी अच्छे से जानते हैं.
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार जल्द इन काले कानूनों को वापस ले ले, नहीं तो आंदोलन रोजाना तेज होता जा रहा है और रोजाना सरकार इसका खामियाजा भी भुगत रही है.
ये भी पढे़ं- ग्राम सचिव की परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें
बता दें कि यमुनानगर के किसान इससे पहले जिला सचिवालय और शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर और गांवों में ट्रैक्टर यात्रा निकालकर प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं गधोला टोल प्लाजा पर बैठे किसानों ने पीएम मोदी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम को जूतों का हार पहनाया और रोष प्रकट किया.