यमुनानगर: एशिया की नंबर-1 कही जाने वाली यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल के गन्ना यार्ड में किसानों ने हंगामा कर दिया. दरअसल, गन्ना यार्ड में लोकल कम और बाहरी गन्ना ज्यादा दिख रहा था, ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने गन्ने से भरी हुई ट्रॉलियों को मिल में ना भेजकर वहीं रास्ते में खड़ा कर दिया.
देखते ही देखते गन्ने की ट्रॉलियों का हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हालात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि उससे पहले ही गन्ना यार्ड मैनेजर किसानों को समझाने में जुटे हुए थे. किसानों ने मिल प्रबंधकों द्वारा गन्ने की पर्चियां लोकल लोगों को ना देकर बाहर के लोगों को देने का आरोप लगाया.
ये भी पढे़ं- कैथल में बंद होंगे 21 प्राइमरी और 4 मिडिल स्कूल, संकट में 262 विद्यार्थियों का भविष्य
किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. वहीं पुलिस ने किसानों को मिल प्रबंधकों से आश्वासन दिलवाया. किसानों का कहना था कि अगर गन्ने को मिल में डालने के लिए उन्हें पर्चियां नहीं मिलेगी तो वो किसी भी गन्ना ट्रॉली को मिल में नहीं जाने देंगे.
इस दौरान मिल प्रबंधकों को किसानों की बात माननी पड़ी. हालांकि कैमरे पर मिल प्रबंधक कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुए, लेकिन किसानों के साथ हुई नोकझोंक में उनके मुंह से काफी सच्चाई निकलती हुई नजर आई. उन्होंने माना कि वो अलग-अलग जगह से गन्ना उठा रहे हैं और यही कारण था कि किसानों का इस कदर गुस्सा फूटा.
ये भी पढ़ें- बजट सत्र के अंतिम दिन 6 विधेयक हुए पारित, विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित