यमुनानगर: जिले के रायपुर डमोली गांव में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर के कार्यक्रम का किसान यूनियन ने जमकर विरोध किया. सैकड़ों की संख्या में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान डमौली गांव पहुंचे और कहा कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक किसी भी बीजेपी या जेजेपा नेता का कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगे.
दरअसल रायपुर डमोली गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर निजी प्रोग्राम में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. लेकिन इसकी भनक लगते ही सैकड़ों किसान गांव में पहुंचे और शिक्षा मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
कंवरपाल गुज्जर को किसानों के विरोध का पता चलते ही उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और वो गांव में नहीं पहुंचे. इस दौरान किसान नेताओं का कहना था कि जब करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री के विरोध के बाद खुद बीजेपी ने कोई भी कार्यक्रम करने से मना कर दिया था तो आज क्यों डमोली गांव में ये प्रोग्राम करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड : संयुक्त किसान मोर्चा
साथ ही उन्होंने प्रोग्राम करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता रामजतन का भी पुरजोर विरोध किया. किसानों का कहना था कि रामजतन खुद एक किसान हैं लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता होने के चलते वो कार्यक्रम कर रहे थे, जिसका पहले से ही किसान विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी लगातार उनका विरोध जारी रहेगा जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते.