ETV Bharat / state

किसानों ने स्थगित किया धरना, सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:32 PM IST

किसानों ने जिला उपायुक्त से मिलने का बाद धरना 13 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया है. किसानों ने प्रशासन को 13 जून तक का समय दिया है. अगर इस तारीख तक किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा राशि नहीं मिलती है तो किसान 13 तारीख को महापंचायत करेंगे.

किसानों ने स्थगित किया धरना

यमुनानगर: मुआवजे के लिए दस दिन से धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को धरना खत्म कर दिया. किसानों ने जिला उपायुक्त आमना तसनीम से मिलने का बाद धरना 13 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया है. किसानों ने प्रशासन को 13 जून तक का समय दिया है अगर इस तारीख तक किसानों के बढ़ा हुआ मुआवजा राशि नहीं मिलती है तो किसान 13 तारीख को महापंचायत करेंगे.

दरअसल नेशनल हाइवे नंबर-73 बाई पास के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने के कारण किसान, सरकार के खिलाफ धरना दे रहे थे. गुरुवार को भाकियू के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का प्रदर्शन बढ़ता देख जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने किसानों को शांत करवाया और किसानों को जल्द ही बढ़ा हुआ मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने अपना धरना स्थगित कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या है मामला ?
भारतीय किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम सिंह ने बताया कि यमुनानगर में करीब 28 गांव की जमीनों का अधिग्रहण हुआ था. मुआवजा राशि 42.50 लाख रुपये तय की गई पर किसानों को 25 से 30 लाख रुपये ही मिले हैं. उन्होंने मांग की कि बढ़ी हुई दर से किसानों को मुआवजा दिया जाए.

गुरनाम सिंह ने प्रशासन को सात दिन का समय दिया है, अगर सात दिन के अंदर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान 13 जून को फिर से महापंचायत बुला कर आंदोलन करेंगे. वहीं जिला उपायुक्त आमना तसलीम ने बताया कि इन सब मुद्दों का हल जल्द से जल्द किया जाएगा और 2 से 3 दिन के अंदर एक्ट के अनुसार जो सबसे बेहतरीन हल निकल सकता है वो निकाला जाएगा.

यमुनानगर: मुआवजे के लिए दस दिन से धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को धरना खत्म कर दिया. किसानों ने जिला उपायुक्त आमना तसनीम से मिलने का बाद धरना 13 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया है. किसानों ने प्रशासन को 13 जून तक का समय दिया है अगर इस तारीख तक किसानों के बढ़ा हुआ मुआवजा राशि नहीं मिलती है तो किसान 13 तारीख को महापंचायत करेंगे.

दरअसल नेशनल हाइवे नंबर-73 बाई पास के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने के कारण किसान, सरकार के खिलाफ धरना दे रहे थे. गुरुवार को भाकियू के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का प्रदर्शन बढ़ता देख जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने किसानों को शांत करवाया और किसानों को जल्द ही बढ़ा हुआ मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने अपना धरना स्थगित कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या है मामला ?
भारतीय किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम सिंह ने बताया कि यमुनानगर में करीब 28 गांव की जमीनों का अधिग्रहण हुआ था. मुआवजा राशि 42.50 लाख रुपये तय की गई पर किसानों को 25 से 30 लाख रुपये ही मिले हैं. उन्होंने मांग की कि बढ़ी हुई दर से किसानों को मुआवजा दिया जाए.

गुरनाम सिंह ने प्रशासन को सात दिन का समय दिया है, अगर सात दिन के अंदर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान 13 जून को फिर से महापंचायत बुला कर आंदोलन करेंगे. वहीं जिला उपायुक्त आमना तसलीम ने बताया कि इन सब मुद्दों का हल जल्द से जल्द किया जाएगा और 2 से 3 दिन के अंदर एक्ट के अनुसार जो सबसे बेहतरीन हल निकल सकता है वो निकाला जाएगा.

Download link 
3 items
BKU PROTEST NH73 01.wmv
28 MB
BKU PROTEST NH73 02.wmv
28.2 MB
BKU PROTEST NH73 03.wmv
44.1 MB

SLUG.  BKU PROTEST
REPORTER RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

एंकर  अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसानो ने आज दस दिन के बाद अपना धरना स्तगित कर दिया , दरसल  नेशनल हाइवे नंबर 73 ए बाई पास के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने के कारण किसान , सरकार के खिलाफ धरना दे रहे थे  ,आज भाकियू के बैनर तले सेकड़ो किसानों के साथ एक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,और अपना आक्रोश प्रकट किया  । गुस्साए किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले दस दिन से इतनी गर्मी में भी अपने धरने पर बैठे रहे |  धरने के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी किसानो को धरना समाप्त करने के लिए आग्रह करते रहे लेकिन किसानो ने किसी की एक न सुनी , किसानो का प्रदर्शन  बढ़ता देख जिला उपायुक्त व् जिला पुलिस अधीक्षक ने किसानो को शांत करवाया और किसानो को जल्द ही बड़ा हुआ मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया , और किसानो ने अपना धरना स्तगित कर दिया  , वही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने प्रशासन को सात दिन का समय दिया है  , अगर सात दिन के अंदर किसानो की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसने 13 जून को फिर से महापंचायत बुला कर आंदोलन करेंगे  |

वीओ  भारतीय किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम सिंह ने बताया कि यमुनानगर में करीब 28 गांव की जमीन इसमें आई है और जो आरबी ट्रेडर्स का फैसला है वह मूल राशि 42.50 लाख रुपए तय की है और जो पहले मिली है वह 25 लाख रुपए या किसी को ₹30 लाख मिली है  ।लेकिन अब सभी की 42.50 लाख रुपए तय कर दी गई है । अब जो नेशनल हाईवे वाले हैं उन्होंने  बहाना बना लिया है और उन्होंने अपील कर दी है लेकिन उन्होंने यह गलत किया है उनको 8 दिन के अंदर अंदर जो मुआवजा है वह किसानों को देना चाहिए था ।  उन्होंने अपना कानून तोड़ा है उन्होंने अपील तो बहुत लेट करी है,  अब जो मुझे बात लगती है की पंचकूला के कुछ किसानों की बकाया राशि उनको मिल गई है लेकिन यमुनानगर के किसानों को बकाया राशि अभी तक नहीं मिली है ,  मुझे इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है  । आज प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात की है और उनकी तरफ से आश्वासन दिया है कि 7 दिन के अंदर किसानों की जो राशि है वह किसानों को मिल जाएगी और अगर 7 दिन के बाद भी हमारी मांगे नहीं पूरी होती तो 13 जून को दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा ।

बाइट     गुरनाम सिंह चढूनी , भारतीय किसान यूनियन प्रधान 02


वीओ वही धरना स्थल पर पहुंची जिला उपायुक्त आमना तस्नीम ने बताया कि 23 मई से किसान धरने पर बैठे हुए थे वैसे जो मुद्दा है इनका बहुत छोटा सा है लेकिन बहुत ही गंभीर मुद्दा है जो हमारे नेशनल हाईवे के लिए जमीन अधिकृत की गई थी उस जमीन का मुआवजा पहले ही कर दिया जाता है ।  यदि किसानों को मुआवजा कम लगता है तो वह एडीशनल डेप्युटी कमिश्नर कम आर्बिट्रेटर कि कोर्ट में जाते हैं मुआवजा बढ़ाने के लिए  । तो हमारे 23 गांव के किसान भाई भी गए थे कोर्ट में और आर्बिट्रेटर की कोर्ट से किसानों को मुआवजा बढ़ा हुआ मिला इसके बाद मुआवजे की पेमेंट अभी तक इनको नहीं मिली और एनएचएआई ने भी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गए हैं और किसानों ने भी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपील की है एनएचएआई का यह मानना है कि हमने अपील कर रखी है और अभी पेमेंट नहीं दे सकते लेकिन किसानों का यह कहना है कि कि कुछ गांव में बढ़े हुए मुआवजे  की राशि मिल चुकी है तो यही मुद्दा था कि किसानो का  कहना है कि जब बढ़ा हुआ मुआवजा  दिया जा सकता है तो हमको क्यों नहीं दिया जा सकता ।  इस बारे में चंडीगढ़ में भी मीटिंग की गई मुख्यमंत्री जी के प्रधान सचिव के साथ और उनके साथ भी यह सारे मुद्दे डिस्कस किए गए हैं और इन सब मुद्दों का हाल बहुत जल्द से जल्द किया जाएगा ।एनएचएआई जो बताते हैं वह पढ़े जाएंगे और 2 से 3 दिन के अंदर जो भी एक्ट के अनुसार जो सबसे बेहतरीन हल निकल सकता है वह निकाला जाएगा लेकिन प्रशासन की ओर से किसानों के लिए हर कोशिश कर रहे हैं और इसी वजह से आज किसानों ने धरना 13 जून तक स्थगित कर दिया है और मुझे लगता है कि इसके बाद डरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

बाइट    आमना तसनीम , जिला उपायुक्त यमुनानगर 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.