यमुनानगर: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठनों की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसमें देश के 31 संगठन शामिल हो रहे हैं. भारत बंद का असर यमुनानगर में दिखना शुरू हो गया है.
किसानों ने यमुनानगर में हरनौल के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. हजारों की संख्या में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती तब तक वो इसी तरह अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
यमुनानगर के अलावा रोहतक और अंबाला में भी किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी वीडियो जारी कर देशवासियों से भारत बंद में शामिल होने की अपील की है. रणदीप सुरजेवाला ने भारत बंद में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी जी कसमे तो किसानों की खातें हैं, लेकिन दोस्ती अपने पूंजीपति दोस्तों से निभाते हैं. सरकार ने हरित क्रांति पर हमला बोला है. ये वक्त देश के अन्नदाताओं के साथ खड़े होने का है.
ये भी पढ़िए: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर
गौरतलब है कि संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के कई किसान संगठन आज भारत बंद का आह्वान करते हुए सड़क पर उतरे हैं. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.