ETV Bharat / state

अब किसानों को जल्द उपलब्ध होगी नैन नाइट्रोजन की बोतल, यूरिया की खपत होगी कम - यमुनानगर सन्खेडा गांव किसान दिवस

यमुनानगर के सन्खेडा गांव में किसान दिवस व मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को नैन नाइट्रोजन को जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे यूरिया की खपत काफी कम होगी.

Farmers day and minikit distribution program organized in sunkheda village of yamunanagar
Farmers day and minikit distribution program organized in sunkheda village of yamunanagar
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 5:50 PM IST

यमुनानगर: विश्व की अग्रणी सहकारी संस्था इफको ने बिलासपुर के सन्खेडा गांव में किसान दिवस व मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप कृषि निदेशक डा. जसविन्द्र सैनी पहुंच थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य विपणन प्रबन्धक डॉ.पुष्पेन्द्र वर्मा ने की.

सन्खेडा गांव में किसान दिवस का आयोजन

बता दें कि इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा किसान वहां मौजूद थे. इस अवसर पर गांव के 50 किसानों को जल विलय उर्वरकों व सागरिका के मिनीकिट उपलब्ध करवाए गए और इनके प्रयोग की विधि के बारे में बताया गया. मुख्य अतिथि डा. जसविन्द्र सैनी नें किसानों को जल और भूमि संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अपील.

फसल चक्र अपनाने की अपील

उन्होंने कहा कि जल और भूमि दोनों ही टिकाऊ खेती के लिए महत्वपूर्ण संसाधन हैं और इन का क्षरण बहुत तेजी से हो रहा है. उन्होंने किसानों को फसल विविधीकरण व फसल चक्र अपनाने की सलाह दी ताकि किसानों की आर्थिक आय में वृद्धि हो और भूमि तथा जल का संरक्षण भी हो सके.

अब होगी यूरिया की कम खपत

उन्होंने बताया कि इफको का एक नया उत्पाद नैन नाइट्रोजन जल्द ही किसानों को उपलब्ध होगा जिसकी 500 मिली लीटर की एक बोतल, एक बैग यूरिया का काम करेगी. नैनो नाइट्रोजन के आने से न केवल पानी मिट्टी व पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि किसानों को आर्थिक रुप से भी फायदा होगा, क्योंकि इस न केवल यूरिया की खपत कम होगी औ पैदावार भी ज्यादा होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने 2019 के ग्रुप डी के भर्ती कर्मचारियों को पोस्ट और डिपार्टमेंट बदलने का दिया मौका

इससे सरकार को भी अनुदान के रुप में काफी बचत होगी और विदेशी मुद्रा भण्डार में भी वृद्धि होगी. संयोजक के डॉ. एन के गोयल नें किसानों के प्रत्येक फसल में पोटाश, कैलशियम और सल्फर का प्रयोग अवश्य करने को कहा है.

यमुनानगर: विश्व की अग्रणी सहकारी संस्था इफको ने बिलासपुर के सन्खेडा गांव में किसान दिवस व मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप कृषि निदेशक डा. जसविन्द्र सैनी पहुंच थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य विपणन प्रबन्धक डॉ.पुष्पेन्द्र वर्मा ने की.

सन्खेडा गांव में किसान दिवस का आयोजन

बता दें कि इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा किसान वहां मौजूद थे. इस अवसर पर गांव के 50 किसानों को जल विलय उर्वरकों व सागरिका के मिनीकिट उपलब्ध करवाए गए और इनके प्रयोग की विधि के बारे में बताया गया. मुख्य अतिथि डा. जसविन्द्र सैनी नें किसानों को जल और भूमि संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अपील.

फसल चक्र अपनाने की अपील

उन्होंने कहा कि जल और भूमि दोनों ही टिकाऊ खेती के लिए महत्वपूर्ण संसाधन हैं और इन का क्षरण बहुत तेजी से हो रहा है. उन्होंने किसानों को फसल विविधीकरण व फसल चक्र अपनाने की सलाह दी ताकि किसानों की आर्थिक आय में वृद्धि हो और भूमि तथा जल का संरक्षण भी हो सके.

अब होगी यूरिया की कम खपत

उन्होंने बताया कि इफको का एक नया उत्पाद नैन नाइट्रोजन जल्द ही किसानों को उपलब्ध होगा जिसकी 500 मिली लीटर की एक बोतल, एक बैग यूरिया का काम करेगी. नैनो नाइट्रोजन के आने से न केवल पानी मिट्टी व पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि किसानों को आर्थिक रुप से भी फायदा होगा, क्योंकि इस न केवल यूरिया की खपत कम होगी औ पैदावार भी ज्यादा होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने 2019 के ग्रुप डी के भर्ती कर्मचारियों को पोस्ट और डिपार्टमेंट बदलने का दिया मौका

इससे सरकार को भी अनुदान के रुप में काफी बचत होगी और विदेशी मुद्रा भण्डार में भी वृद्धि होगी. संयोजक के डॉ. एन के गोयल नें किसानों के प्रत्येक फसल में पोटाश, कैलशियम और सल्फर का प्रयोग अवश्य करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.