यमुनानगर: विश्व की अग्रणी सहकारी संस्था इफको ने बिलासपुर के सन्खेडा गांव में किसान दिवस व मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप कृषि निदेशक डा. जसविन्द्र सैनी पहुंच थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य विपणन प्रबन्धक डॉ.पुष्पेन्द्र वर्मा ने की.
सन्खेडा गांव में किसान दिवस का आयोजन
बता दें कि इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा किसान वहां मौजूद थे. इस अवसर पर गांव के 50 किसानों को जल विलय उर्वरकों व सागरिका के मिनीकिट उपलब्ध करवाए गए और इनके प्रयोग की विधि के बारे में बताया गया. मुख्य अतिथि डा. जसविन्द्र सैनी नें किसानों को जल और भूमि संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अपील.
फसल चक्र अपनाने की अपील
उन्होंने कहा कि जल और भूमि दोनों ही टिकाऊ खेती के लिए महत्वपूर्ण संसाधन हैं और इन का क्षरण बहुत तेजी से हो रहा है. उन्होंने किसानों को फसल विविधीकरण व फसल चक्र अपनाने की सलाह दी ताकि किसानों की आर्थिक आय में वृद्धि हो और भूमि तथा जल का संरक्षण भी हो सके.
अब होगी यूरिया की कम खपत
उन्होंने बताया कि इफको का एक नया उत्पाद नैन नाइट्रोजन जल्द ही किसानों को उपलब्ध होगा जिसकी 500 मिली लीटर की एक बोतल, एक बैग यूरिया का काम करेगी. नैनो नाइट्रोजन के आने से न केवल पानी मिट्टी व पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि किसानों को आर्थिक रुप से भी फायदा होगा, क्योंकि इस न केवल यूरिया की खपत कम होगी औ पैदावार भी ज्यादा होगी.
इससे सरकार को भी अनुदान के रुप में काफी बचत होगी और विदेशी मुद्रा भण्डार में भी वृद्धि होगी. संयोजक के डॉ. एन के गोयल नें किसानों के प्रत्येक फसल में पोटाश, कैलशियम और सल्फर का प्रयोग अवश्य करने को कहा है.