यमुनानहर: रादौर में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल उठे. तो वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश होने के साथ ही किसान धान की रोपाई में जुट गए. दो दिन से आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी. लेकिन आज सुबह बारिश होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली.
रादौर क्षेत्र के किसान मोहित गर्ग और विक्रम ने बताया कि बरसात होने से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए भी बारिस का फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि बरसात होने के बाद किसानों ने धान की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बारिस गन्ने और मक्के की फसल के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे
बताया जा रहा है कि रादौर में बारिश होने के बाद किसान धान की रोपाई की तैयारी करते नजर आए. किसानों का कहना था कि वो लंबे समय से बारिस का इंतजार कर रहे थे. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन तक बरसात होने की संभावना है.