ETV Bharat / state

हरियाणा में महिला पहलवानों के पक्ष में 15 संगठनों का हल्ला बोल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई धक्का मुक्की - यमुनानगर लघु सचिवालय

बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब तमाम संगठन एकजुट हो गए हैं. हरियाणा में किसान संगठनों ने सरकार की कड़ी निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. जिसमें पुलिस प्रशासन और किसान एक बार फिर आमने-सामने हो गए. इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने यमुनानगर में केंद्र सरकार का पुतला जलाया.

farmer organizations Protest in haryana
बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 4:59 PM IST

हरियाणा में पहलवानों के पक्ष में 15 संगठनों का हल्ला बोल.

यमुनानगर: हरियाणा के कई जिलों में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कुलभूषण को लेकर प्रदर्शन किया गया. यमुनानगर में प्रदर्शन की अलग तस्वीर नजर आई. प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गई. प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की हुई और प्रदर्शनकारी डीसी की कार्यशैली से नाराज भी दिखे.

किसान संगठनों का हल्ला बोल: बीजेपी के दुलारे सांसद बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों की तरफ से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर देश के तमाम संगठनों में काफी रोष है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर शांत है. तो विपक्षी दल पहलवानों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं. अब ना सिर्फ विपक्षी दल आगे आए हैं, बल्कि तमाम किसान संगठन और कर्मचारी संगठन भी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

farmer organizations Protest in haryana
हरियाणा में सड़क पर उतरे किसान संगठन

पुलिस-किसान आमने-सामने: यमुनानगर जिले में करीब 15 अलग-अलग संगठनों ने एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जगाधरी अनाज मंडी में एकजुट हुए सभी संगठनों ने जैसे ही लघु सचिवालय की तरफ कूच किया, तो लघु सचिवालय के सामने उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुके और सड़क के बीच में केंद्र सरकार का पुतला जलाया.

लघु सचिवालय में प्रदर्शन: काफी देर बाद प्रदर्शनकारी यमुनानगर लघु सचिवालय की तरफ नारेबाजी करते आगे बढ़े. प्रदर्शनकारी डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते थे. लेकिन डीसी के ना आने पर प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय में ही अड़ गए और जमकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उन्होंने डीसी को ज्ञापन देने की बात कही. काफी देर तक जब डीसी राहुल हुड्डा मेमोरेंडम लेने पहुंचे. तो प्रदर्शनकारी संगठन आक्रोशित होकर वहां से चल पड़े.

डीसी को सौंपा ज्ञापन: इस दौरान तमाम प्रशासनिक अधिकारी और डीएसपी राजीव कुमार ने समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. उसके बाद काफी समय बीत जाने पर डीसी राहुल हुड्डा प्रदर्शनकारियों के बीच दोबारा आए और तब जाकर उन्हें ज्ञापन दिया. भारतीय किसान यूनियन के चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बीजेपी पर तीखे हमले किए.

किसान नेता ने के BJP पर आरोप: महिला पहलवानों के पक्ष में हरियाणा की खापों ने ना सिर्फ दिल्ली कूच किया बल्कि उन्हे न्याय दिलवाने के लिए लगातार महापंचायत भी कर रही हैं. किसान संगठनों ने एकजुट होकर बीजेपी की मुश्किलें फिर बढ़ा दी हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष करनैल सिंह सांगवान ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और हरियाणा के बीजेपा सांसदों से तीखे सवाल किए. उन्होने कहा कि इन सांसदों को प्रदेश की महिला पहलवानों की कोई फिक्र नहीं है.

ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं!

'और लंबा होगा आंदोलन': वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान करनैल सिंह सांगवान ने कहा कि 4 जून को सोनीपत में तमाम संगठन एकजुट होंगे और महिला पहलवानों के हक में बड़ा फैसला लेंगे. फिलहाल देखना होगा इस प्रदर्शन से केंद्र और प्रदेश सरकार की नींद खुलती है या नहीं.

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन: सीएम सिटी करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता जयपाल मान की अगुवाई में लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में जिला सचिवालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

congress Protest in karnal
करनाल में कांग्रेस का प्रदर्शन.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि पहलवान महिला खिलाड़ियों ने सांसद बृज भूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी बृजभूषण शरण के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि महिला खिलाड़ियों के साथ ही जोर जबरदस्ती की गई है जो कि बेहद शर्मनाक है. इसका वह कड़े शब्दों में विरोध करते हैं.

झज्जर में भी बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग: इसके अलावा झज्जर में भी पहलवानों के समर्थन में किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान खिलाड़ियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की भी मांग की गई है. इतना ही नहीं पहलवानों को जंतर-मंतर पर धरना देने की इजाजत देने की भी मांग उठाई गई है. इसके साथ ही हरियाणा में जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को भी बर्खास्त करने की मांग किसानों ने की है.

farmer organizations Protest in haryana
झज्जर में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग

'जल्द मांगें पूरी करें सरकार': झज्जर की सभी मुख्य सड़कों पर ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया है. किसानों का कहना है कि सरकार अड़ियल रवैया अपना रही है. बृजभूषण शरण को बचाने का काम किया जा रहा है. लेकिन तमाम किसान संगठन और खाप पंचायतें अब किसानों के समर्थन में आ गए हैं. जल्द ही सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी. ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर तमाम मांगें जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है.

पहलवानों के समर्थन में अंबाला में किसानों का प्रदर्शन: पहलवानों के समर्थन में आज अंबाला में किसानों ने धरना देते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा किसानों ने बृज भूषण शरण सिंह का पुतला फूंक कर रोष जताया. इस दौरान किसानों ने सरकार को खुली चेतावनी देते देते हुए कहा कि इसके लिए किसान पूरी तैयारी के साथ निकलेंगे, अगर सरकार में दम है तो वह उन्हें रोककर दिखाए. भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने 4 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया है.

farmer organizations Protest in haryana
पुलिस-किसान आमने-सामने

सिरसा में किसानों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला: दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को सिरसा में विभिन्न संगठनों ने सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्र होकर धरना दिया. इस दौरान विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका. इस दौरान किसान नेता लखा अलीकां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिरसा के विभिन्न 14 संगठनों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ जो हुआ उसके विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

फतेहाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा ने लघु सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन: फतेहाबाद में आज संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर पहलवानों के मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया. नारेबाजी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और बृजभूषण शरण सिंह पुतला दहन किया. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर के माध्यम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र भी सौंपा.

वहीं, खेत मजदूर संघ के राज्य उपाध्यक्ष और किसान मोर्चा के सदस्य रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि पहलवानों का शोषण करने वाला सांसद बृजभूषण सिंह आजाद घूम रहा है और उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. इसी के चलते आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं और राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा जा रहा है.

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भिवानी में रोष प्रदर्शन: भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठन सडक़ों पर उतरे और केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली में देश का गौरव रूपी बेटियों का चीर हरण किया गया, जिसके बाद वो अग्नि परीक्षा से गुजर रहे हैं.

farmer organizations Protest in haryana
भिवानी में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन.

'आम आदमी पार्टी पहलवानों के साथ': हरियाणा के जींद में 8 जून को आम आदमी पार्टी के नेता मिशन हरियाणा 2024 लांच करने जा रहे हैं जिसको लेकर हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता और चुनाव संयोजक अशोक तवर लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जींद में भारी जनसमर्थन जुटाने के लिए मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार को सोनीपत पहुंचे पार्टी के दोनों नेताओं ने पहलवानों के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा और उन्होंने कहा कि पहलवानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का रुख स्पष्ट है हम पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

इसके साथही सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि घमंड तो रावण का भी टूटा था आने वाले चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के घमंड को चकनाचूर कर देगी. अशोक तवर ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री एवं गृह मंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि गब्बर को देखने के लिए अब जय और वीरू की जोड़ी मैदान में आ चुकी है. वहीं, उन्होंने जननायक जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन में चल रही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन गठबंधन है देश की जनता यह देख रही है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 5 दिन का अल्टीमेटम देकर फिर से रणनीति बनाने में जुटे पहलवान, जानें अब तक क्या हुआ

हरियाणा में पहलवानों के पक्ष में 15 संगठनों का हल्ला बोल.

यमुनानगर: हरियाणा के कई जिलों में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कुलभूषण को लेकर प्रदर्शन किया गया. यमुनानगर में प्रदर्शन की अलग तस्वीर नजर आई. प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गई. प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की हुई और प्रदर्शनकारी डीसी की कार्यशैली से नाराज भी दिखे.

किसान संगठनों का हल्ला बोल: बीजेपी के दुलारे सांसद बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों की तरफ से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर देश के तमाम संगठनों में काफी रोष है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर शांत है. तो विपक्षी दल पहलवानों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं. अब ना सिर्फ विपक्षी दल आगे आए हैं, बल्कि तमाम किसान संगठन और कर्मचारी संगठन भी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

farmer organizations Protest in haryana
हरियाणा में सड़क पर उतरे किसान संगठन

पुलिस-किसान आमने-सामने: यमुनानगर जिले में करीब 15 अलग-अलग संगठनों ने एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जगाधरी अनाज मंडी में एकजुट हुए सभी संगठनों ने जैसे ही लघु सचिवालय की तरफ कूच किया, तो लघु सचिवालय के सामने उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुके और सड़क के बीच में केंद्र सरकार का पुतला जलाया.

लघु सचिवालय में प्रदर्शन: काफी देर बाद प्रदर्शनकारी यमुनानगर लघु सचिवालय की तरफ नारेबाजी करते आगे बढ़े. प्रदर्शनकारी डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते थे. लेकिन डीसी के ना आने पर प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय में ही अड़ गए और जमकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उन्होंने डीसी को ज्ञापन देने की बात कही. काफी देर तक जब डीसी राहुल हुड्डा मेमोरेंडम लेने पहुंचे. तो प्रदर्शनकारी संगठन आक्रोशित होकर वहां से चल पड़े.

डीसी को सौंपा ज्ञापन: इस दौरान तमाम प्रशासनिक अधिकारी और डीएसपी राजीव कुमार ने समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. उसके बाद काफी समय बीत जाने पर डीसी राहुल हुड्डा प्रदर्शनकारियों के बीच दोबारा आए और तब जाकर उन्हें ज्ञापन दिया. भारतीय किसान यूनियन के चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बीजेपी पर तीखे हमले किए.

किसान नेता ने के BJP पर आरोप: महिला पहलवानों के पक्ष में हरियाणा की खापों ने ना सिर्फ दिल्ली कूच किया बल्कि उन्हे न्याय दिलवाने के लिए लगातार महापंचायत भी कर रही हैं. किसान संगठनों ने एकजुट होकर बीजेपी की मुश्किलें फिर बढ़ा दी हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष करनैल सिंह सांगवान ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और हरियाणा के बीजेपा सांसदों से तीखे सवाल किए. उन्होने कहा कि इन सांसदों को प्रदेश की महिला पहलवानों की कोई फिक्र नहीं है.

ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं!

'और लंबा होगा आंदोलन': वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान करनैल सिंह सांगवान ने कहा कि 4 जून को सोनीपत में तमाम संगठन एकजुट होंगे और महिला पहलवानों के हक में बड़ा फैसला लेंगे. फिलहाल देखना होगा इस प्रदर्शन से केंद्र और प्रदेश सरकार की नींद खुलती है या नहीं.

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन: सीएम सिटी करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता जयपाल मान की अगुवाई में लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में जिला सचिवालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

congress Protest in karnal
करनाल में कांग्रेस का प्रदर्शन.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि पहलवान महिला खिलाड़ियों ने सांसद बृज भूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी बृजभूषण शरण के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि महिला खिलाड़ियों के साथ ही जोर जबरदस्ती की गई है जो कि बेहद शर्मनाक है. इसका वह कड़े शब्दों में विरोध करते हैं.

झज्जर में भी बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग: इसके अलावा झज्जर में भी पहलवानों के समर्थन में किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान खिलाड़ियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की भी मांग की गई है. इतना ही नहीं पहलवानों को जंतर-मंतर पर धरना देने की इजाजत देने की भी मांग उठाई गई है. इसके साथ ही हरियाणा में जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को भी बर्खास्त करने की मांग किसानों ने की है.

farmer organizations Protest in haryana
झज्जर में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग

'जल्द मांगें पूरी करें सरकार': झज्जर की सभी मुख्य सड़कों पर ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया है. किसानों का कहना है कि सरकार अड़ियल रवैया अपना रही है. बृजभूषण शरण को बचाने का काम किया जा रहा है. लेकिन तमाम किसान संगठन और खाप पंचायतें अब किसानों के समर्थन में आ गए हैं. जल्द ही सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी. ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर तमाम मांगें जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है.

पहलवानों के समर्थन में अंबाला में किसानों का प्रदर्शन: पहलवानों के समर्थन में आज अंबाला में किसानों ने धरना देते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा किसानों ने बृज भूषण शरण सिंह का पुतला फूंक कर रोष जताया. इस दौरान किसानों ने सरकार को खुली चेतावनी देते देते हुए कहा कि इसके लिए किसान पूरी तैयारी के साथ निकलेंगे, अगर सरकार में दम है तो वह उन्हें रोककर दिखाए. भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने 4 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया है.

farmer organizations Protest in haryana
पुलिस-किसान आमने-सामने

सिरसा में किसानों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला: दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को सिरसा में विभिन्न संगठनों ने सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्र होकर धरना दिया. इस दौरान विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका. इस दौरान किसान नेता लखा अलीकां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिरसा के विभिन्न 14 संगठनों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ जो हुआ उसके विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

फतेहाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा ने लघु सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन: फतेहाबाद में आज संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर पहलवानों के मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया. नारेबाजी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और बृजभूषण शरण सिंह पुतला दहन किया. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर के माध्यम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र भी सौंपा.

वहीं, खेत मजदूर संघ के राज्य उपाध्यक्ष और किसान मोर्चा के सदस्य रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि पहलवानों का शोषण करने वाला सांसद बृजभूषण सिंह आजाद घूम रहा है और उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. इसी के चलते आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं और राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा जा रहा है.

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भिवानी में रोष प्रदर्शन: भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठन सडक़ों पर उतरे और केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली में देश का गौरव रूपी बेटियों का चीर हरण किया गया, जिसके बाद वो अग्नि परीक्षा से गुजर रहे हैं.

farmer organizations Protest in haryana
भिवानी में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन.

'आम आदमी पार्टी पहलवानों के साथ': हरियाणा के जींद में 8 जून को आम आदमी पार्टी के नेता मिशन हरियाणा 2024 लांच करने जा रहे हैं जिसको लेकर हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता और चुनाव संयोजक अशोक तवर लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जींद में भारी जनसमर्थन जुटाने के लिए मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार को सोनीपत पहुंचे पार्टी के दोनों नेताओं ने पहलवानों के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा और उन्होंने कहा कि पहलवानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का रुख स्पष्ट है हम पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

इसके साथही सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि घमंड तो रावण का भी टूटा था आने वाले चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के घमंड को चकनाचूर कर देगी. अशोक तवर ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री एवं गृह मंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि गब्बर को देखने के लिए अब जय और वीरू की जोड़ी मैदान में आ चुकी है. वहीं, उन्होंने जननायक जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन में चल रही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन गठबंधन है देश की जनता यह देख रही है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 5 दिन का अल्टीमेटम देकर फिर से रणनीति बनाने में जुटे पहलवान, जानें अब तक क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.