यमुनानगर: जठलाना के गांव फतेहगढ़ में एक किसान ने परेशानी के चलते खेत में ही पेड़ पर फांसी के फंदे से लटककर आत्म हत्या कर ली. हालांकि, किसान को क्या परेशानी और दिक्कत थी इसके बारे में स्थिति अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि किसान बनारसी दास बीते कुछ समय से किसी बात को लेकर परेशान था. वहीं सोमवार की रात उसने खेत में जाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक किसान के रिश्तेदारों की मानें तो बनारसी दास की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. इसके बाद वो शराब पीने लगा था.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में महिला ने मानसिक परेशानी के चलते की आत्महत्या
माना जा रहा इसी परेशानी के चलते किसान ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.