यमुना नगरः नामी ब्रांड के नकली लेबल लगाने और सरसों के तेल में मिलावट के आरोपी श्रीगोपाल ऑयल मिल के मालिक विपिन अदलखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पुलिस ने मांगी. हालांकि कोर्ट ने दो दिन की रिमांड का फैसला किया. अब आरोपी से तेल की पैकिंग पर लगाए लेबलों को छापने वालों के अलावा खरीददारों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
दरअसल शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने श्रीगोपाल ऑयल मिल पर छापेमारी की थी. जब छापेमारी की गई तो उस समय यहां पैक किए जा रहे तेल की पैकिंग पर नामी ब्रांड से मिलते-जुलते लेबल लगाए जा रहे थे. ऑयल मिल मालिक इनमें से अधिकतर लेबल का ट्रेड मार्क नहीं दिखा सका.
ये भी पढ़ेंः झज्जर: किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया
उसके पास तेल को पैक करने के लिए न तो कोई लाइसेंस मिला और न ही फूड सेफ्टी विभाग की ओर से जारी क्लीयरेंस प्रमाणपत्र मिला. मौके पर राइस ब्राउन तेल से भरे एक टैंकर के अलावा वहां लगे तीन टैंकरों से भी तेल बरामद हुआ. इसके अलावा अलग-अलग वजन और लेबल की तेल की पैकिंग भी बरामद हुई. जिसके बाद मिल को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की कार का दिल्ली में हुआ एक्सीडेंट
इस मामले में मिल मालिक विपिन के खिलाफ धोखाधड़ी, ट्रेडमार्क एक्ट और फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सरसों के तेल के महंगा होने के कारण इस ऑयल मिल में राइस ब्राउन तेल को ही पैक करके उस पर नामी ब्रांड से मिलते-जुलते लेबल लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था.