यमुनानगर: कार्बन रोड स्थित विजय प्लाईवुड फैक्ट्री में 47 साल के जनक नाम के मजदूर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. ये मजदूर बिहार का रहने वाला था और 2 महीने पहले ही फैक्ट्री में काम करना आया था. मजदूरों ने जनक को समय से उपचार न मिलने को लेकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ हंगामा किया.
मजदूरों ने काटा बवाल
विजय प्लाईवुड फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत से फैक्ट्री के मजदूरों ने फैक्ट्री में बवाल काटा. आरोप था कि शक्ति मालिक ने समय रहते उसे प्राथमिक चिकित्सा देने की बजाय वहीं पर इलाज की बात करता रहा. बिहार का रहने वाला जनक सुबह-सुबह फैक्ट्री आया और मशीन में काम कर रहा था लेकिन अचानक ही मशीन की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस पर अभद्र व्यवहार के आरोप
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक पर आरोप लगाया की मालिक ने समय पर जनक को इलाज नहीं दिया. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने पुलिस पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि पुलिस मालिक के फेवर में बोल रही है.
ये भी पढे़ं:- सहकर्मियों ने नाबालिग मजदूर के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भरी हवा, हुई मौत
शवगृह में रखा शव
पुलिस ने मृतक जनक के शव को कब्जे में लेकर यमुनानगर के जगाधरी स्थित शव गृह में रखवा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शाव सौंप दिया जाएगा.