यमुनानगर: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यमुनानगर नगर निगम ने बुधवार को सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड से अतिक्रमण हटाया. सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड के किनारे रेहड़ी संचालकों ने अतिक्रमण किया था, जिसे इस दौरान हटाया गया. सीएसआई गोविंद शर्मा की टीम ने रेहड़ी संचालकों को समझाकर अवैध कब्जे हटवाएं. साथ ही निगम अधिकारियों ने उन्हें भविष्य में ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
दरअसल, सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेश अनुसार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद के नेतृत्व में टीम को गठन किया गया. टीम में एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सचिन, एएसआई कृष्ण कुमार और अन्य कर्मचारी शामिल किए गए. सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम की इस टीम ने सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड पर दामला तक सड़कों के किनारों से अतिक्रमण हटवाया.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड को लेकर हुई महापंचायत, सरकार पर लगाए लापरवाही के आरोप
आवारा पशुओं को छोड़ा गया गौशाला में
सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. ये अभियान भविष्य में भी चलाया जाएगा. इस दौरान नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम ने वार्ड नंबर 21 में आवारा घूम रहे बेसहारा पशुओं को भी पकड़ा और उन्हें जगाधरी की गौशाला में पहुंचाया गया.