यमुनानगर: जिले के पुलिस लाइन पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. ये कार्रवाई पुलिस पर एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर किया गया. इसमें बिजली निगम ने पुलिस लाइन का बिजली कनेक्शन काट दिया.
पुलिस लाइन पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिजली विभाग की ओर से नोटिस दिए जाने के बावजूद भी बिजली के बिल का भुगतान ना होने पर बिजली विभाग ने इस पर एक्शन लिया है. आपको बता दें कि एक करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली निगम के अधिकारियों ने पुलिस लाइन का कनेक्शन काट दिया था. इसके बाद पुलिस लाइन में कई घंटो तक बिजली नहीं आई, तो इस बात का पता वहां पर रह रहे कर्मचारियों को लगा.
दो साल से नहीं भरा है बिजली का बिल
बिजली निगम का कहना है कि बिल भरने के लिए कई बार नोटिस से दिये जा चुके हैं. मौखिक रुप से भी बिल भरने के लिए बोला जा चुका है, लेकिन पुलिस लाइन ने बकाया बिल को नहीं भरा है. इस कारण बिजली निगम में पुलिस लाइन का बिजली कनेक्शन काट दिया.
ये भी जाने- राइस मिलर्स पर हरियाणा सरकार सख्त, रिकवरी नहीं की तो गारंटर से होगी वसूली
बिजली विभाग ने दिए ये बयान
कार्यकारी अभियंता योगराज सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन का लगभग 1 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया है, जिसके चलते एसडीओ ने उनका कनेक्शन काट दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन से साल से ही यह बिल भुगतान न किए जाने के चलते बढ़ता जा रहा था. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से इसके लिए समय-समय पर नोटिस दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी बिल अभी तक नहीं भरे गए है.