ETV Bharat / state

यमुनानगर: शहजाद वाला गांव में लकड़ी के डंडों पर लटक रही 'जगमग योजना' - यमुनानगर शहजाद वाला गांव बिजली समस्या

यमुनानगर के शहजाद वाला गांव में एक खंभा किसान के खेत में लटका हुआ है. जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Electric pole fell in Shahzad Wala village of Yamunanagar
शहजाद वाला गांव में लकड़ी के डंडों पर लटक रही जगमग योजना
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:37 AM IST

यमुनानगर: सरकार की ओर से गांव में 24 घंटे बिजली देने के लिए जगमग योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत हर गांव में नई लाइनें लगाकर घरों के बाहर मीटर लगाए गए, लेकिन शहजाद वाला गांव में जा रही लाइन के खंभों को लगे अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि खंभे गिरने लगे हैं.

शहजाद वाला के किसान विशंभर सिंह के खेत में एक खंभा करीब 1 महीने से लटका हुआ है जिसे किसान ने लकड़ी के डंडों का सहारा देकर रोका हुआ है. विशंभर सिंह बिजली विभाग को इसके बारे में कई बार अवगत करवा चुका है, लेकिन उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी इसे ठेकेदार की लापरवाही बताकर खुद कन्नी काटते नजर आ रहे हैं. वहीं खंभे के लटके होने के कारण हादसे होने का खतरा बना हुआ है.

Electric pole fell in Shahzad Wala village of Yamunanagar
बिजली विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

बता दें कि, खंभे को लटके हुए 1 महीना हो चुका है, लेकिन लोगों की जान की परवाह ना तो खंभा गाड़ने वाले ठेकेदार को है और ना ही बिजली विभाग को. अब देखना होगा कि आखिर कब तक ये खंभा इसी तरह लकड़ी की सपोर्ट पर लटका रहेगा और कब बिजली विभाग इसे सीधा करवाकर सही करने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: कोवैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल आज से, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगवाएंगे टीका

यमुनानगर: सरकार की ओर से गांव में 24 घंटे बिजली देने के लिए जगमग योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत हर गांव में नई लाइनें लगाकर घरों के बाहर मीटर लगाए गए, लेकिन शहजाद वाला गांव में जा रही लाइन के खंभों को लगे अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि खंभे गिरने लगे हैं.

शहजाद वाला के किसान विशंभर सिंह के खेत में एक खंभा करीब 1 महीने से लटका हुआ है जिसे किसान ने लकड़ी के डंडों का सहारा देकर रोका हुआ है. विशंभर सिंह बिजली विभाग को इसके बारे में कई बार अवगत करवा चुका है, लेकिन उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी इसे ठेकेदार की लापरवाही बताकर खुद कन्नी काटते नजर आ रहे हैं. वहीं खंभे के लटके होने के कारण हादसे होने का खतरा बना हुआ है.

Electric pole fell in Shahzad Wala village of Yamunanagar
बिजली विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

बता दें कि, खंभे को लटके हुए 1 महीना हो चुका है, लेकिन लोगों की जान की परवाह ना तो खंभा गाड़ने वाले ठेकेदार को है और ना ही बिजली विभाग को. अब देखना होगा कि आखिर कब तक ये खंभा इसी तरह लकड़ी की सपोर्ट पर लटका रहेगा और कब बिजली विभाग इसे सीधा करवाकर सही करने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: कोवैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल आज से, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगवाएंगे टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.