यमुनानगर: लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोग बेवजह न सिर्फ घरों से बाहर निकल रहे हैं, बल्कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके चलते आज रादौर पुलिस की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
रादौर पुलिस की ओर से सड़कों पर बेवजह बाइक लेकर घूम रहे लोगों को काबू किया गया. रादौर थाना प्रभारी गुरुदेव सिंह ने बताया कि आज प्रशासन की ओर से शहर में लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायतें दी गई. इसके अलावा पुलिस की ओर से रादौर के मुख्य चौराहों पर नाके भी लगाए गए है, जहां पुलिस वहां गुजर रहे वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही उन्हें गुजरने दे रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में जेल में बंद कैदियों को मिलेगी तीन महीने तक की सजा में माफी
प्रशासन की सख्ती के बाद हालांकि कुछ असर बाजारों में जरूर नजर आया, लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोग अभी भी लापरवाह बन खुद और दूसरों की जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं. ऐसे में हम सब को कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा बताए गए नियमों का सही से पालन कर एक समझदार नागरिक बनाना चाहिए.