यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि आज उन्होंने आईटीआई का दौरा किया है, जहां पर आईटीआई स्टाफ द्वारा कपड़े के मास्क बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने मास्क बनाने वाले स्टाफ से भी बात की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आईटीआई में स्टाफ और छात्र बड़े अच्छे ढंग से मास्क बना रहे हैं. आज इस संकट की घड़ी में मास्क और सैनिटाइजर की बहुत जरूरत है. ये बेहद ही सराहनीय कदम है. हम उनको साधुवाद करते हैं.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि हम सब मिलकर इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए. आईटीआई के प्रिंसिपल ने बताया कि 30 अप्रैल तक उन्हें 10,000 मास्क बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसमें उन्होंने लक्ष्य भी पूरा किया है और उसके ज्यादा मास्क बना चुके हैं.
उन्होंने कहा कि सिंगल लेयर मासक की कीमत 10 रुपये होगी और उसी प्रकार डबल लेयर मास्क की कीमत 16 रुपये होगी. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग दिन रात काम कर रहा है, बाकी जगहों से हरियाणा की स्थिति बेहतर है और उम्मीद करते हैं कि आगे भी अच्छी स्थिति होगी.