ETV Bharat / state

विधायकों को धमकी पर बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई - साढौरा विधायक को धमकी

हरियाणा में विधायकों को मिल रही धमकियों (Threats to MLAs in Haryana) पर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया है. तो उधर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कांग्रेस बिना वजह इस मामले को तूल दे रही है. सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Threats to MLAs in Haryana
Threats to MLAs in Haryana
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:39 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा में विधायकों को मिल रही अपराधियों की धमकी (Threats to MLAs in Haryana) का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर हरियाणा की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के हमले को देखते हुए सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी मामले पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कानून इस मामले में कार्रवाई कर रहा है.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विदेशों से आ रही धमकी भरे कॉल को लेकर कहा कि सरकार इस मामले में संज्ञान ले रही है. जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी. कानून व्यवस्था को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को घेरा तो कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा के समय में कानून व्यवस्था ज्यादा खराब थी. विधायकों को लगातार मिल रही धमकी को लेकर शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की.

विधायकों को धमकी पर बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हरियाणा में अभी तक कई विधायकों को कुख्यात गैंगस्टरों के धमकी भरे फोन आ चुके हैं. जिन विधायकों को धमकी मिल रही है उनमें बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं. साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान, सफीदों से कांग्रेस के विधायक सुभाष गांगोली और सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

28 जून को साइबर सिटी गुरुग्राम में फिरौती को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के नाम पर सोहना विधानसभा सीट से विधायक संजय सिंह से रंगदारी (extortion from Sohna MLA) मांगने का मामला सामने आया. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी शिकायत भी दी है. पुलिस ने सोहना सिटी थाने में मुकदमा दर्ज जरूर कर लिया है लेकिन कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर नीरज बवाना ने हरियाणा के इस विधायक से मांगी रंगदारी? पुलिस में मचा हड़कंप

यमुनानगर: हरियाणा में विधायकों को मिल रही अपराधियों की धमकी (Threats to MLAs in Haryana) का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर हरियाणा की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के हमले को देखते हुए सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी मामले पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कानून इस मामले में कार्रवाई कर रहा है.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विदेशों से आ रही धमकी भरे कॉल को लेकर कहा कि सरकार इस मामले में संज्ञान ले रही है. जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी. कानून व्यवस्था को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को घेरा तो कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा के समय में कानून व्यवस्था ज्यादा खराब थी. विधायकों को लगातार मिल रही धमकी को लेकर शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की.

विधायकों को धमकी पर बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हरियाणा में अभी तक कई विधायकों को कुख्यात गैंगस्टरों के धमकी भरे फोन आ चुके हैं. जिन विधायकों को धमकी मिल रही है उनमें बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं. साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान, सफीदों से कांग्रेस के विधायक सुभाष गांगोली और सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

28 जून को साइबर सिटी गुरुग्राम में फिरौती को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के नाम पर सोहना विधानसभा सीट से विधायक संजय सिंह से रंगदारी (extortion from Sohna MLA) मांगने का मामला सामने आया. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी शिकायत भी दी है. पुलिस ने सोहना सिटी थाने में मुकदमा दर्ज जरूर कर लिया है लेकिन कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर नीरज बवाना ने हरियाणा के इस विधायक से मांगी रंगदारी? पुलिस में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.