यमुनानगर: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (kanwar pal gurjar) के गृह जिले में ही टीचरों के हालात ऐसे हैं कि उनको देख ऐसा लगता है कि बच्चों का भविष्य कहीं सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के बाद अंधकार में तो नहीं चला जाएगा. इसकी बानगी बुधवार को देखने को भी मिली. यमुनानगर के बिलासपुर इलाके के अजीजपुर कलां के सरकारी स्कूल में एक टीचर नशे में धुत (haryana drunken teacher) होकर स्कूल में पहुंचा. आरोप है कि टीचर अक्सर नशे में धुत होता है और वह पेंट में ही शौच तक कर देता है.
यहां तक कि बच्चों को भी ये टीचर बुरा भला बोल देता है. टीचर नाम का दुष्यंत कुमार है. कई बार ऐसा करने पर जब स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर से बात की तो दोनों के बीच में विवाद हो गए. इस टीचर ने बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल को जमकर गालियां तक दी, लेकिन प्रिंसिपल ने रात गई तो बात गई कहकर इसको टाल दिया. आज फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब स्कूल लगा हुआ था और टीचर नशे में धुत स्कूल में दाखिल हुआ.
ये भी पढ़ें- नशे की लत और मालामाल बनने के चक्कर में अपने ही रिश्तेदार को बनाया निशाना, गिरफ्तार
टीचर के हालात को देख प्रिंसिपल पवन कुमार शर्मा ने मौके पर गांव के कुछ मौजिज लोगों को भी बुला लिया. ऐसे में जब मीडिया ने स्कूल टीचर पर कैमरा लगाया तो पहले उसने कैमरे पर हाथ मारते हुए ऐसा न करने की बात कही और बाद में हाथ जोड़कर कुछ भी कहने से मना कर दिया. स्कूल के प्रिंसिपल अब टीचर पर कई प्रकार के गंभीर आरोप तो लगा रहे हैं, लेकिन नशे में धुत ये टीचर हर बात का खंडन करते हुए कह रहा है कि ये सब झूठ है.
मौके पर पहुंची पुलिस टीचर को हिरासत में लेने के बाद उसका मोडिकल के लिए अपने साथ ले गई. स्कूल प्रिंसिपल अब इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं. साथ ही वह अब इस मामले में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से भी शिकायत करेंगे.
ये भी पढ़ें- रंगदारी देने से मना करने पर दबंगो ने सैलून मालिक को पीटा, अस्पताल में भर्ती