ETV Bharat / state

यमुनानगर: नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो वायरल - यमुनानगर में रफ्तार का कहर न्यूज

टक्कर मारने के बाद चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. जबकि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. वहीं इस पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Drunk car driver hit several vehicles in Yamunanagar
नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 2:46 PM IST

यमुनानगर: जिले में नशे में धुत एक कार चालक की लापरवाही से पांच लोग घायल हो गए. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वो कार का संतुलन नहीं बना पाया. जिसकी वजह से कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई.

टक्कर मारने के बाद चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. जबकि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. वहीं इस पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. नशे और रफ्तार का कहर सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है.

नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर

बता दें कि जो वीडियो सामने आया है, उसमें यमुनानगर के प्यारा चौक पर तेज रफ्तार से आ रही एक होंडा सिटी कार पूरी तरह बेकाबू नजर आ रही है. उसने सड़क की दूसरी तरफ एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार पार्किंग में खड़ी कुछ बाइकों और एक एक्टिवा कार को टक्कर मार दी. इसके अलावा एक कार में भी जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया.

कार को छोड़कर फरार हुआ चालक
इस दौरान जब आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए कुछ लोग आगे आए तो कार चालक वहां से भाग निकला. ये मामला यही नहीं थमा आगे जाकर भी दो अन्य गाड़ियों में इस कार चालक ने टक्कर मार दी और आगे जाकर कार को छोड़कर फरार हो गया.

बता दें कि जिस जगह पर ये घटना हुई अमूमन वहां शाम के समय लोगों की भारी भरकम भीड़ होती है, लेकिन ठंड के कारण शनिवार को लोगों को भीड़ कम थी. इस कारण ये हादसा बड़ी घटना में तब्दील नहीं हुआ.

कार की चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए
कुछ दुकानदार इस घटना को देखकर भागकर बाहर आए थे. उनमें से एक दुकानदार इस कार की चपेट में आ गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना में दो बाइक सवार समेत कुल 5 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- कैथल में जमीन विवाद को लेकर 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप

कार से मिली शराब की बोतल और हुक्का
पुलिस ने कार को कब्जे में लेने के बाद जब जांच की तो कार से एक शराब की बोतल और एक हुक्का मिला. इससे ये तो साफ होता है कि कार के अंदर ही चालक नशे का सेवन कर रहा था. हालांकि कार में कौन-कौन स्वार था, इसकी पुलिस जांच कर रही है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

यमुनानगर: जिले में नशे में धुत एक कार चालक की लापरवाही से पांच लोग घायल हो गए. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वो कार का संतुलन नहीं बना पाया. जिसकी वजह से कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई.

टक्कर मारने के बाद चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. जबकि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. वहीं इस पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. नशे और रफ्तार का कहर सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है.

नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर

बता दें कि जो वीडियो सामने आया है, उसमें यमुनानगर के प्यारा चौक पर तेज रफ्तार से आ रही एक होंडा सिटी कार पूरी तरह बेकाबू नजर आ रही है. उसने सड़क की दूसरी तरफ एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार पार्किंग में खड़ी कुछ बाइकों और एक एक्टिवा कार को टक्कर मार दी. इसके अलावा एक कार में भी जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया.

कार को छोड़कर फरार हुआ चालक
इस दौरान जब आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए कुछ लोग आगे आए तो कार चालक वहां से भाग निकला. ये मामला यही नहीं थमा आगे जाकर भी दो अन्य गाड़ियों में इस कार चालक ने टक्कर मार दी और आगे जाकर कार को छोड़कर फरार हो गया.

बता दें कि जिस जगह पर ये घटना हुई अमूमन वहां शाम के समय लोगों की भारी भरकम भीड़ होती है, लेकिन ठंड के कारण शनिवार को लोगों को भीड़ कम थी. इस कारण ये हादसा बड़ी घटना में तब्दील नहीं हुआ.

कार की चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए
कुछ दुकानदार इस घटना को देखकर भागकर बाहर आए थे. उनमें से एक दुकानदार इस कार की चपेट में आ गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना में दो बाइक सवार समेत कुल 5 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- कैथल में जमीन विवाद को लेकर 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप

कार से मिली शराब की बोतल और हुक्का
पुलिस ने कार को कब्जे में लेने के बाद जब जांच की तो कार से एक शराब की बोतल और एक हुक्का मिला. इससे ये तो साफ होता है कि कार के अंदर ही चालक नशे का सेवन कर रहा था. हालांकि कार में कौन-कौन स्वार था, इसकी पुलिस जांच कर रही है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Intro:Body:

Drunk car driver hit several vehicles in Yamunanagar

 


Conclusion:
Last Updated : Jan 12, 2020, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.