यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से टीम को 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की इंडस्ट्री एरिया में नशीले पदार्थ के साथ कोई अज्ञात व्यक्ति घूम रहा है. सूचना के आधार पर एएसआई राजेश, सतनाम, राजेंदर, अमरजीत की टीम का गठन किया गया.
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लिया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पब्लिक हेल्थ विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गुप्ता को बुलाया गया. उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पैसा खींच लाया नशे की ओर
इस आरोपी की कहानी बहुत रोचक है, क्योंकि पहले यह प्लाइवुड की फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. लेकिन नशे के कारोबार में इसे अच्छे पैसे दिखे तो युवक ने मजदूरी का काम छोड़ दिया और नशीले पदार्थ बेचने शुरू कर दिए, लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और इनसे कोई नहीं बच सकता और इसी के चलते पुलिस इस आरोपी तक पहुंची और इसे धर दबोचा.
ये भी पढे़ं- रेवाड़ी CIA की टीम ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार