यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम जिले में लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. टीम ने 17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, एक सप्ताह के दौरान एंटी नारकोटिक्स सेल की यह दूसरी कार्रवाई है. एसपी मोहित हांडा के निर्देशों के बाद सेल ने क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी है.
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक रादौर नजदीक नागेश्वर मंदिर नहर पटरी पर भारी मात्रा में नशे की खेप लेकर बेचने की फिराक में हैं. इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई, उसके पास से 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पढ़ें: कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, अभी तक खाली हाथ है पुलिस
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जठलाना निवासी हैप्पी बताई है. आरोपी नशा बेचने के लिए रादौर के धोबी मोहल्ला में किराए का मकान लेकर रहता है और नशे की सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर सौंप दिया गया. एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की बाजार में कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें: Theft in Panipat: पानीपत में पैसा छुट्टा कराने के बहाने महिला ने दो दुकानों में की चोरी