यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करी पर लगाम लगाते हुए रविवार को प्रतिबंधित दवाइयों और 8 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
टीम इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कीर्ति नगर से एक युवक को 360 प्रोविंस सपास कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश से यह प्रतिबंधित दवाइयां लाकर जिले में बेचने का काम कर रहा था. आरोपी की पहचान प्रेम कॉलोनी निवासी सुखविंदर उर्फ रोमी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में अब रोबोटिक सिस्टम के तहत होगी सीवर की सफाई
वहीं उनकी टीम को एक और गुप्त सूचना मिली थी कि तीर्थ नगर में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रहा है. जिस आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की तो युवक के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी की पहचान तीर्थ नगर निवासी रिंकू के रूप में हुई है.
इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि, 1 महीने पहले तीर्थ नगर निवासी रोहित को एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह यह नशीले पदार्थ रिंकू से लेकर आता है और अब टीम ने रिंकू को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- शातिर ने बैंक को लगा दी 10 लाख की चपत, सच्चाई पता चलने पर उड़े होश