ETV Bharat / state

यमुनानगर में एक्सपायरी कॉस्मेटिक सामान की हो रही थी बिक्री, ड्रग कंट्रोल विभाग ने किया पर्दाफाश

author img

By

Published : May 5, 2023, 8:00 PM IST

यमुनानगर में ड्रग कंट्रोल विभाग ने अर्जुन नगर इलाके में छापेमारी की. यहां पर कॉस्मेटिक की शॉप में 2 साल पहले एक्सपायर हुए प्रोडक्ट की सेलिंग की जा रही थी.

Drug Control Department raided in Yamunanagar
यमुनानगर में एक्सपायरी कॉस्मेटिक सामान की हो रही बिक्री

यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर में ड्रग कंट्रोल विभाग की तरफ से अर्जुन नगर एरिया में स्थित श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर छापेमारी की गई. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में कॉस्मेटिक का एक्सपायरी सामान मिला. जिसे अधिकारियों ने जब्त कर अपने कब्जे में लिया और शोरूम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों का कहना है कि एक्सपायरी होने के बाद जहर बन जाता है.

चंद पैसे कमाने के लिए लोग बिजनेस में पता नहीं कैसे-कैसे तरीके अपनाते हैं. ये लोग किसी की भी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है यमुनानगर के अर्जुन नगर एरिया से. जहां काफी समय से श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर कॉस्मेटिक के एक्सपायरी सामान बेचे जा रहे थे. इसकी सूचना ड्रग कंट्रोलर विभाग को मिली तो उन्होंने आयुर्वेदिक अधिकारियों के साथ मिलकर यहां संयुक्त छापेमारी की क्योंकि कॉस्मेटिक सामान के साथ-साथ यहां आयुर्वेदिक सामान भी बेचा जा रहा था.

टीम ने जब मौके पर आकर जांच की तो वहीं साल 2021 से भी पहले एक्सपायर हो चुके कॉस्मेटिक और आयुर्वेदिक सामान मिले. इस दौरान टीम ने शोरूम संचालक से भी बातचीत की. वही आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि एक्सपायर हो चुका सामान स्किन के लिए हार्मफुल बन जाता है और साथ ही उन्होंने कहा कि यह जहर के बराबर होता है. वहीं, ड्रग कंट्रोलर विभाग की तरफ से आई अधिकारी रितु मेला ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी, कि यहां एक्सपायरी सामान बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ करने पर दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई, गठबंधन पर भी दी प्रतिक्रिया

जांच के दौरान पाया गया है कि कुछ प्रोडक्ट्स से एक्सपायरी डेट मिटा दी गई है. कुछ पर नया लेबल लगाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी थे. जिन पर साफ-साफ एक्सपायरी डेट नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि अभी इस सामान को जप्त कर पुलिस के हवाले किया गया है. बात करें तो यह शोरूम संचालक चंद पैसों की खातिर किसी की भी स्किन के साथ खिलवाड़ करने को तैयार था. क्योंकि यह बताया जा रहा है कि कई साल से यह काम कर रहा था. लोगों को सस्ते दामों पर प्रोडक्ट देने के नाम पर इस तरह का धंधा कर रहा था. फिलहाल देखना होगा इसके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर में ड्रग कंट्रोल विभाग की तरफ से अर्जुन नगर एरिया में स्थित श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर छापेमारी की गई. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में कॉस्मेटिक का एक्सपायरी सामान मिला. जिसे अधिकारियों ने जब्त कर अपने कब्जे में लिया और शोरूम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों का कहना है कि एक्सपायरी होने के बाद जहर बन जाता है.

चंद पैसे कमाने के लिए लोग बिजनेस में पता नहीं कैसे-कैसे तरीके अपनाते हैं. ये लोग किसी की भी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है यमुनानगर के अर्जुन नगर एरिया से. जहां काफी समय से श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर कॉस्मेटिक के एक्सपायरी सामान बेचे जा रहे थे. इसकी सूचना ड्रग कंट्रोलर विभाग को मिली तो उन्होंने आयुर्वेदिक अधिकारियों के साथ मिलकर यहां संयुक्त छापेमारी की क्योंकि कॉस्मेटिक सामान के साथ-साथ यहां आयुर्वेदिक सामान भी बेचा जा रहा था.

टीम ने जब मौके पर आकर जांच की तो वहीं साल 2021 से भी पहले एक्सपायर हो चुके कॉस्मेटिक और आयुर्वेदिक सामान मिले. इस दौरान टीम ने शोरूम संचालक से भी बातचीत की. वही आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि एक्सपायर हो चुका सामान स्किन के लिए हार्मफुल बन जाता है और साथ ही उन्होंने कहा कि यह जहर के बराबर होता है. वहीं, ड्रग कंट्रोलर विभाग की तरफ से आई अधिकारी रितु मेला ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी, कि यहां एक्सपायरी सामान बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ करने पर दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई, गठबंधन पर भी दी प्रतिक्रिया

जांच के दौरान पाया गया है कि कुछ प्रोडक्ट्स से एक्सपायरी डेट मिटा दी गई है. कुछ पर नया लेबल लगाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी थे. जिन पर साफ-साफ एक्सपायरी डेट नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि अभी इस सामान को जप्त कर पुलिस के हवाले किया गया है. बात करें तो यह शोरूम संचालक चंद पैसों की खातिर किसी की भी स्किन के साथ खिलवाड़ करने को तैयार था. क्योंकि यह बताया जा रहा है कि कई साल से यह काम कर रहा था. लोगों को सस्ते दामों पर प्रोडक्ट देने के नाम पर इस तरह का धंधा कर रहा था. फिलहाल देखना होगा इसके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.