यमुनानगर: यमुनानगर में लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी के गेट पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुराना नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया. वहीं जब एक कार चालक सरकारी पेट्रोल पंप के पास ट्रक को ओवरटेक कर रहा था तो अचानक कार असंतुलित होकर ट्रक से जा टकराई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक ट्रक चालक की गलती निकालते हुए उसके साथ बहस करने लगा.
इतना ही नहीं कार चालक की पत्नी और उसके दोनों बच्चों ने सड़क पर हंगामा कर दिया. ड्राइवर हाथ जोड़कर उनसे कहता रहा कि उसकी कोई गलती नहीं है, लेकिन वो नहीं मानें. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और कार को पुलिस थाने ले गई. जिसके बाद यहां जाम खुल पाया.
कार चालक की पत्नी ने बताया कि उनका करीब 15 हजार का नुकसान हो गया है और वो एक शादी समारोह में परिवार के साथ शामिल होने जा रहे थे.
ये भी पढ़िए: अभय चौटाला पर अनिल विज का पलटवार, कहा- हिंसा के लिए भड़काने नहीं दिया जाएगा
लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन के दौरान अक्सर इस रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है. हालांकि इस रोड को चौड़ा करने की प्रक्रिया जारी है और यहां पर भी दोनों तरफ से 3-3 फीट सड़क उखाड़ी हुई है. ये पुराना नेशनल हाईवे पहले जगाधरी से यमुनानगर शहर के बीचों बीच होता हुआ दिल्ली की तरफ जाता था. अब नया नेशनल हाईवे बनने की वजह से इसका इस्तेमाल कम होता है, लेकिन फिर भी इस पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है.