ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से है कनेक्शन - ANKIT SERSA 7 ASSOCIATES ARRESTED

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Ankit Sersa 7 associates arrested
अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 4, 2024, 7:14 AM IST

सोनीपत: हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार हुए हैं. इन सभी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस सभी का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी कनेक्शन है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

सोनीपत के व्यापारियों से करते थे वसूली: सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने सात आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में शामिल कुख्यात शार्प शूटर अंकित सेरसा का साथी है. अंकित सेरसा अपने साथी सागर के साथ मिलकर सोनीपत में कई व्यापारियों से रंगदारी वसूलने में लगा था, लेकिन पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने अंकित सेरसा के सात साथियों को गिरफ्तार किया है. इनसे चार पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार (ETV Bharat)

ये है पूरा मामला: दरअसल अंकित सेरसा जेल में बंद है. जेल से ही वो व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करता था. सोनीपत के कई व्यापारियों से ये गैंग व्हाट्स एप के जरिए करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूलने का काम करता है. इस बीच कई व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने उनको पकड़ने के जाल बिछाया. इसके बाद सभी को गिरफ्त में लिया गया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गिरफ्तार आरोपियों ने जानकारी दी कि वो अंकित गैंग के हैं. अंकित लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर है. सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में ये शामिल था.

कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार हुए है. इन्होंने सोनीपत के कई दुकानदारों और व्यापारियों से व्हाट्स एप के माध्यम से रंगदारी मांगी थी. सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी किए बरामद है. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी बरामद किया है. ये अंकित के नाम पर रंगदारी वसूलने का काम करते थे. -अजय धनखड़, इंचार्ज, एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7

7 आरोपी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक जेल से ही अंकित युवाओं को अपने गैंग में शामिल करा रहा है. अंकित के साथी बाहर निकलकर अंकित के नाम से व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं. इन आरोपियों में सागर (सेरसा निवासी, सागर (पानीपत निवासी, संदीप (सोनीपत निवासी), मोहित (रोहतक निवासी), अमित (खेवड़ा निवासी) और पंकज (सोनीपत निवासी) शामिल है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में 43 सरकारी विभागों पर करोड़ों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया, वसूली के लिए नगर निगम भेजेगा अंतिम नोटिस

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अब टैक्स डिफॉल्टर्स की खैर नहीं, मेयर बोले - वसूला जाएगा प्रॉपर्टी और वॉटर टैक्स

सोनीपत: हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार हुए हैं. इन सभी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस सभी का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी कनेक्शन है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

सोनीपत के व्यापारियों से करते थे वसूली: सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने सात आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में शामिल कुख्यात शार्प शूटर अंकित सेरसा का साथी है. अंकित सेरसा अपने साथी सागर के साथ मिलकर सोनीपत में कई व्यापारियों से रंगदारी वसूलने में लगा था, लेकिन पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने अंकित सेरसा के सात साथियों को गिरफ्तार किया है. इनसे चार पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार (ETV Bharat)

ये है पूरा मामला: दरअसल अंकित सेरसा जेल में बंद है. जेल से ही वो व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करता था. सोनीपत के कई व्यापारियों से ये गैंग व्हाट्स एप के जरिए करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूलने का काम करता है. इस बीच कई व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने उनको पकड़ने के जाल बिछाया. इसके बाद सभी को गिरफ्त में लिया गया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गिरफ्तार आरोपियों ने जानकारी दी कि वो अंकित गैंग के हैं. अंकित लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर है. सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में ये शामिल था.

कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार हुए है. इन्होंने सोनीपत के कई दुकानदारों और व्यापारियों से व्हाट्स एप के माध्यम से रंगदारी मांगी थी. सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी किए बरामद है. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी बरामद किया है. ये अंकित के नाम पर रंगदारी वसूलने का काम करते थे. -अजय धनखड़, इंचार्ज, एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7

7 आरोपी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक जेल से ही अंकित युवाओं को अपने गैंग में शामिल करा रहा है. अंकित के साथी बाहर निकलकर अंकित के नाम से व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं. इन आरोपियों में सागर (सेरसा निवासी, सागर (पानीपत निवासी, संदीप (सोनीपत निवासी), मोहित (रोहतक निवासी), अमित (खेवड़ा निवासी) और पंकज (सोनीपत निवासी) शामिल है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में 43 सरकारी विभागों पर करोड़ों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया, वसूली के लिए नगर निगम भेजेगा अंतिम नोटिस

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अब टैक्स डिफॉल्टर्स की खैर नहीं, मेयर बोले - वसूला जाएगा प्रॉपर्टी और वॉटर टैक्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.