यमुनानगर: विद्यालय शिक्षा निदेशालय के आदेश ने रादौर क्षेत्र के 8 गांव के ग्रामीणों को सकते में ला दिया है. दरअसल निदेशालय की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया कि जिन स्कूलों में विज्ञान संकाय के 8 से कम बच्चे है, वहां से साइंस विषय को बंद किया जाएगा.
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ऐसे में शनिवार को गांव टोपरा कलां के ग्रामीणों ने इस बारे में विधायक श्याम सिंह राणा को एक ज्ञापन सौंपकर सरकार से गांव के सरकारी स्कूल में विज्ञान संकाय को दोबारा से शुरू किए जाने की मांग की है. ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्यामसिंह राणा ने शिक्षा विभाग के निदेशक को फोन कर मामले में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करने बारे कहा और इस मामले में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए.
बच्चों के सामने बड़ी समस्या
रादौर में विधायक निवास पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि सालों के संघर्ष के बाद ग्रामीण स्कूल में विज्ञान संकाय लाने में सफल हुए थे. लेकिन अब विभाग ने एक आदेश पत्र जारी कर स्कूल से विज्ञान संकाय को समाप्त करने का फैसला लिया है. जिससे न केवल गांव में बल्कि आसपास के गांव के बच्चों के सामने एक समस्या पैदा हो गई है. अगर स्कूल से विज्ञान संकाय को समाप्त कर दिया जाता है तो इस विषय के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर धक्के खाने होंगे. इससे उनका समय और शिक्षा दोनों पर प्रभाव पड़ेगा.