ETV Bharat / state

यमुनानगर: करीब 53 लाख रुपये के विकास कार्यों की फाइल नगर निगम से गायब - Yamunanagar development work file missing

यमुनानगर में विकास कार्यों की फाइल ही गुम हो गई हैं. करीब 53 लाख रुपये की विकास कार्य अब रुक गए हैं. इसके बाद जल निकास की समस्या से लोग काफी परेशान हैं.

Development work file missing from Yamunanagar Municipal Corporation
Development work file missing from Yamunanagar Municipal Corporation
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 11:25 AM IST

यमुनानगर: जिले में विकास कार्यों की फाइलें नगर निगम से गुम हो रही हैं. वार्ड 12 और 19 में 52 लाख 11 हजार रुपये की फाइल निगम से गायब हो गई. जिस कारण विकास कार्य नहीं हो रहा है. वार्ड 12 के पार्षद संजीव कुमार का कहना है कि पांसरा में जोहड़ की चहारदीवारी का निर्माण होना था जोहड़ के पास हरिजन बस्ती है ओवरफ्लो होकर जोहड़ का पानी बस्ती में घुस जाता है.

विकास कार्यों की फाइलें गुम

दो-तीन एकड़ भूमि में फसल नहीं हो पा रही है काफी प्रयास के बाद इसके लिए 29 लाख रुपये का बजट तैयार कर टेंडर लगवाया था. ठेकेदार को काम भी आवंटित हो गया उसके बाद भी कार्य नहीं शुरू नहीं हुआ. इस बारे में जब एक साल पहले अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया चारदीवारी की फाइल नहीं मिल रही है. जिसके बाद ठेकेदार ने कार्य करने से इन्कार कर दिया.

लोगों की समस्याएं बढ़ी

उन्होंने तत्कालीन एक्सईन रामस्वरूप को इस बारे में विस्तार से बताया. कुछ दिनों बाद रामस्वरूप एसई पद पर पदोन्नत हो गए लेकिन उनकी फाइल का आज तक कोई सुराग नहीं लगा. ओवरफ्लो दूषित पानी से लोग इसी तरह से परेशान है. वहीं पार्षद प्रतिनिधि शिवराम बताते है उनके वार्ड में मंडेबरी भी गांव आता है यहां पर निकासी के पानी की बहुत दिक्कत है बरसात के दिनों में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है.

प्रयास के बाद टेंडर पास लेकिन रुका विकास

इस बारे में यहां के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे कि निकासी के लिए पक्का नाला बनवाया जाए. इसके लिए प्रयास किया तब निगम अधिकारियों ने नाले के लिए 23 लाख 11 हजार रुपये का बजट बनाया. काफी प्रयास करने के बाद इस कार्य का टेंडर हुआ. पूरी प्रक्रिया में सात महीने का समय लग गया. प्रभावित लोगों ने बताया कि अभी तक नाले के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- हिसार: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार किसान, सभा ने बनाई रणनीति

अधिकारी ने दिया ये जवाब

इस बारे में निगम में पूछा तो अधिकारियों ने पहले तो सीधा जवाब दिया कि फाइल गुम है. वहीं मेयर मदन चौहान का कहना है कि फाइल नहीं मिलने का मामला उनके संज्ञान में आ गया है. अधिकारियों को तलाशने के लिए कहा गया है. उम्मीद है कि जल्द फाइल मिल जाएगी यदि फाइल नहीं मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

यमुनानगर: जिले में विकास कार्यों की फाइलें नगर निगम से गुम हो रही हैं. वार्ड 12 और 19 में 52 लाख 11 हजार रुपये की फाइल निगम से गायब हो गई. जिस कारण विकास कार्य नहीं हो रहा है. वार्ड 12 के पार्षद संजीव कुमार का कहना है कि पांसरा में जोहड़ की चहारदीवारी का निर्माण होना था जोहड़ के पास हरिजन बस्ती है ओवरफ्लो होकर जोहड़ का पानी बस्ती में घुस जाता है.

विकास कार्यों की फाइलें गुम

दो-तीन एकड़ भूमि में फसल नहीं हो पा रही है काफी प्रयास के बाद इसके लिए 29 लाख रुपये का बजट तैयार कर टेंडर लगवाया था. ठेकेदार को काम भी आवंटित हो गया उसके बाद भी कार्य नहीं शुरू नहीं हुआ. इस बारे में जब एक साल पहले अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया चारदीवारी की फाइल नहीं मिल रही है. जिसके बाद ठेकेदार ने कार्य करने से इन्कार कर दिया.

लोगों की समस्याएं बढ़ी

उन्होंने तत्कालीन एक्सईन रामस्वरूप को इस बारे में विस्तार से बताया. कुछ दिनों बाद रामस्वरूप एसई पद पर पदोन्नत हो गए लेकिन उनकी फाइल का आज तक कोई सुराग नहीं लगा. ओवरफ्लो दूषित पानी से लोग इसी तरह से परेशान है. वहीं पार्षद प्रतिनिधि शिवराम बताते है उनके वार्ड में मंडेबरी भी गांव आता है यहां पर निकासी के पानी की बहुत दिक्कत है बरसात के दिनों में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है.

प्रयास के बाद टेंडर पास लेकिन रुका विकास

इस बारे में यहां के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे कि निकासी के लिए पक्का नाला बनवाया जाए. इसके लिए प्रयास किया तब निगम अधिकारियों ने नाले के लिए 23 लाख 11 हजार रुपये का बजट बनाया. काफी प्रयास करने के बाद इस कार्य का टेंडर हुआ. पूरी प्रक्रिया में सात महीने का समय लग गया. प्रभावित लोगों ने बताया कि अभी तक नाले के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- हिसार: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार किसान, सभा ने बनाई रणनीति

अधिकारी ने दिया ये जवाब

इस बारे में निगम में पूछा तो अधिकारियों ने पहले तो सीधा जवाब दिया कि फाइल गुम है. वहीं मेयर मदन चौहान का कहना है कि फाइल नहीं मिलने का मामला उनके संज्ञान में आ गया है. अधिकारियों को तलाशने के लिए कहा गया है. उम्मीद है कि जल्द फाइल मिल जाएगी यदि फाइल नहीं मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.