ETV Bharat / state

यमुनानगर: बिजली विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

यमुनानगर में बिजली विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कुछ बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर लोहे की रॉड से हमला किया. बताया जा रहा है कि बिना नंबर की गाड़ी में बदमाश सवार होकर आए थे.

yamunanagar Deputy Superintendent attacked
yamunanagar Deputy Superintendent attacked
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:32 PM IST

यमुनानगर: जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सामने आया है कन्हैया साहिब चौक के पास स्थित बिजली विभाग के ऑफिस से. जहां डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात जगमाल सिंह पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया.

घायल शख्स ने बताया कि वो छुट्टी कर अपनी एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर के लिए निकला था. जैसे ही वो ऑफिस से कुछ दूर पहुंचा तो सामने से एक इनोवा गाड़ी आकर रुकी और उन्होंने उसे रोक लिया. जब तक जगमाल उनसे कुछ पूछ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने लोहे की रॉड से उस पर हमला बोल दिया.

यमुनानगर: बिजली विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

ये भी पढे़ं- बल्लभगढ़ के निकिता हत्याकांड में बुधवार को आएगा फैसला, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी

हमले में जगमाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद घायल का परिवार डरा सहमा हुआ है. उन्हें यही डर सता रहा है कि कहीं बदमाश उन पर फिर से हमला न कर दें. हालांकि घायल ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.

यमुनानगर: जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सामने आया है कन्हैया साहिब चौक के पास स्थित बिजली विभाग के ऑफिस से. जहां डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात जगमाल सिंह पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया.

घायल शख्स ने बताया कि वो छुट्टी कर अपनी एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर के लिए निकला था. जैसे ही वो ऑफिस से कुछ दूर पहुंचा तो सामने से एक इनोवा गाड़ी आकर रुकी और उन्होंने उसे रोक लिया. जब तक जगमाल उनसे कुछ पूछ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने लोहे की रॉड से उस पर हमला बोल दिया.

यमुनानगर: बिजली विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

ये भी पढे़ं- बल्लभगढ़ के निकिता हत्याकांड में बुधवार को आएगा फैसला, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी

हमले में जगमाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद घायल का परिवार डरा सहमा हुआ है. उन्हें यही डर सता रहा है कि कहीं बदमाश उन पर फिर से हमला न कर दें. हालांकि घायल ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.