यमुनानगर: सहारा ग्रुप में एफडी और आरडी करवाने वाले लोगों ने सहारा ग्रुप पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम लोग 2 साल से अपने ही पैसों का इंतजार कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर लोगों ने सहारा ग्रुप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.
लोगों ने सहारा ग्रुप पर आरोप लगाते हुए कहा कि आईटीआई चौक के पास स्थित सहारा कंपनी के ऑफिस के चक्कर काट-काट कर हम लोग थक चुके हैं. लेकिन हमारे पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
लोगों ने कहा कि इससे पहले हमने सहारा कंपनी के ऑफिस पर भी प्रदर्शन किया था. उस समय मैनेजर ने जल्द ही पैसों का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में जिम बंद करने के खिलाफ जिम संचालकों ने किया प्रदर्शन
लोगों ने बताया कि यमुनानगर जिले में करीब 10 करोड़ रुपए सहारा कंपनी पर बकाया है और जिन लोगों ने कानूनी कार्रवाई की उन लोगों की पेमेंट आ चुकी है. लेकिन जो लोग आश्वासन के सहारे रहे. उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला. जिसके चलते ही हम लोग जिला पुलिस अधीक्षक के पास अपनी गुहार लगाने आए हैं.
ये भी पढ़ें: बूंद-बूंद को तरस रहे हैं कैथल की इस कॉलोनी के लोग, प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन