ETV Bharat / state

यमुनानगर: डिपो होल्डर किये गये कैशलेस, उपभोक्ता के खाते से कटेगी राशि - cashless

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिये सरकार ने राशन कार्ड धारक और डिपो होल्डर को लिये कैशलेस सुविधा शुरू की है. जिसके तहत अब राशन लेने गये उपभोक्ताओं को नकद पैसे नहीं देने होंगे. अब सीधा उनके खाते से पैसे कट कर डिपो होल्डर के खाते में जाएंगे.

डिपो होल्डर किये गये कैशलेस
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 4:30 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये विभिन्न विभागों को ऑनलाइन कर रही है. इसी कड़ी में खाद्य आपूर्ति विभाग अब डिपो होल्डर के माध्यम से उपभोक्ता को दिए जाने वाले राशन की पेमेंट नकद न लेकर कैशलेश करने वाली है, जिसकी शुरुआत भी कर दी गई है.

राशन कार्ड धारक का खाता डिपो होल्डर से किया जाएगा लिंक
इस कैशलेस योजना के तहत जिस राशन कार्ड धारक को सस्ते अनाज की सरकारी डिपो से अनाज मिलता है उसका बैंक खाता गांव के डिपो होल्डर के खाते से लिंक किया जाएगा. जैसे ही राशन कार्ड धारक डिपो से जो भी सामान लेगा उतनी ही राशि बैंक खाते से कटकर सीधे डिपो होल्डर के बैंक खाते में चली जाएगी. अभी तक लोगों को राशन के बदले नकद भुगतान करना पड़ता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कैशलेस सुविधा से सरकार और लोगों को होगा फायदा
अब डिपो को कैशलेस करने का सबसे ज्यादा फायदा राशन लेने वाले लोगों और सरकार को होगा. ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को यह जानकारी नहीं होती थी कि उन्हें जो सम्मान दिया जाता है उसकी कितनी कीमत निर्धारित की गई है. इसका फायदा उठाकर डिपो होल्डर लोगों से हर बार अलग-अलग राशि ले लेते थे. कई बार तो कम राशन देकर राशि ज्यादा राशि ले ली जाती थी. अब जितना राशन दिया जायेगा उतनी ही पैसे बैंक से कटेंगे.

डिपो होल्डरों ने योजना का किया स्वागत
रादौर में सरकार की इस योजना का डिपो होल्डरों ने भी स्वागत किया है. रादौर के एक डिपो होल्डर रामकुमार गुप्ता ने कहा की कैशलेस करने की योजना बहुत अच्छी है. अब ग्राहक के खाते से पैसे कट कर सीधे डिपो होल्डर के बैंक खाते में चले जाएंगे.

उपभोक्ताओं को जानकारी जमा करने के दिये गये निर्देश
वहीं सहायक खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल का कहना है कि डिपो होल्डर को कैशलेस करने के लिए कहा गया है. जिसके लिए सभी उपभोक्ता अपने अपने डिपो होल्डर के पास अपना बैंक खाता, राशन कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर जमा करा दें. उन्होंने कहा की इस योजना से दिए जाने वाले राशन में पारदर्शिता आएगी.

यमुनानगर: हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये विभिन्न विभागों को ऑनलाइन कर रही है. इसी कड़ी में खाद्य आपूर्ति विभाग अब डिपो होल्डर के माध्यम से उपभोक्ता को दिए जाने वाले राशन की पेमेंट नकद न लेकर कैशलेश करने वाली है, जिसकी शुरुआत भी कर दी गई है.

राशन कार्ड धारक का खाता डिपो होल्डर से किया जाएगा लिंक
इस कैशलेस योजना के तहत जिस राशन कार्ड धारक को सस्ते अनाज की सरकारी डिपो से अनाज मिलता है उसका बैंक खाता गांव के डिपो होल्डर के खाते से लिंक किया जाएगा. जैसे ही राशन कार्ड धारक डिपो से जो भी सामान लेगा उतनी ही राशि बैंक खाते से कटकर सीधे डिपो होल्डर के बैंक खाते में चली जाएगी. अभी तक लोगों को राशन के बदले नकद भुगतान करना पड़ता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कैशलेस सुविधा से सरकार और लोगों को होगा फायदा
अब डिपो को कैशलेस करने का सबसे ज्यादा फायदा राशन लेने वाले लोगों और सरकार को होगा. ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को यह जानकारी नहीं होती थी कि उन्हें जो सम्मान दिया जाता है उसकी कितनी कीमत निर्धारित की गई है. इसका फायदा उठाकर डिपो होल्डर लोगों से हर बार अलग-अलग राशि ले लेते थे. कई बार तो कम राशन देकर राशि ज्यादा राशि ले ली जाती थी. अब जितना राशन दिया जायेगा उतनी ही पैसे बैंक से कटेंगे.

डिपो होल्डरों ने योजना का किया स्वागत
रादौर में सरकार की इस योजना का डिपो होल्डरों ने भी स्वागत किया है. रादौर के एक डिपो होल्डर रामकुमार गुप्ता ने कहा की कैशलेस करने की योजना बहुत अच्छी है. अब ग्राहक के खाते से पैसे कट कर सीधे डिपो होल्डर के बैंक खाते में चले जाएंगे.

उपभोक्ताओं को जानकारी जमा करने के दिये गये निर्देश
वहीं सहायक खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल का कहना है कि डिपो होल्डर को कैशलेस करने के लिए कहा गया है. जिसके लिए सभी उपभोक्ता अपने अपने डिपो होल्डर के पास अपना बैंक खाता, राशन कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर जमा करा दें. उन्होंने कहा की इस योजना से दिए जाने वाले राशन में पारदर्शिता आएगी.

Intro:एंकर - डिपो होल्डर राशन देते समय अब ग्राहक से ली जाने वाली राशि में हेरा फेरी नहीं कर सकेंगे। इस पर नकेल कसने के लिए सभी डिपो कैशलेस किए जाएंगे। डिपो होल्डर जो राशन देगा उसके बदले में लोगों को नगद भुगतान नहीं करना पड़ेगा राशन के पैसे सीधे कार्ड धारक के बैंक खाते से कर कटकर डिपो होल्डर के खाते में चले जाएंगे इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रादौर में भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है Body:वीओ - भाजपा सरकार भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न विभागों को ऑनलाइन कर रही है, इसी कड़ी में अब हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डर के माध्यम से उपभोक्ता को दिए जाने वाले राशन की पेमेंट नगद न लेकर कैशलेश करने वाली है, जिसकी शुरुआत भी कर दी गयी है। इस कैशलेस योजना के तहत जिस राशन कार्ड धारक जिनको सस्ते अनाज की सरकारी डिपो से अनाज मिलता है उसका बैंक खाता गांव के डिपो होल्डर के खाते से लिंक किया जाएगा जैसे ही राशन कार्ड धारक डिपो से जो भी सामान लेगा उतनी ही राशि बैंक खाते से कटकर सीधे डिपो होल्डर के बैंक खाते में चली जाएगी अभी तक लोगों को राशन के बदले नगद भुगतान करना पड़ता है। डिपो को कैशलेस करने का सबसे ज्यादा फायदा राशन लेने वाले लोगों व सरकार को होगा ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को यह जानकारी नहीं होती थी कि उन्हें जो सम्मान दिया जाता है उसकी कितनी कीमत निर्धारित की गई है इसका फायदा उठाकर डिपो होल्डर लोगों से हर बार अलग-अलग राशि ले लेते थे कई बार तो कम राशन देकर राशि ज्यादा राशि ले ली जाती थी। अब जितना राशन दिया जायेगा उतनी ही पैसे बैंक से कटेंगे। Conclusion:वीओ - रादौर में सरकार की इस योजना का डिपो होल्डर ने भी स्वागत किया है। रादौर के एक डिपो होल्डर रामकुमार गुप्ता ने कहा की कैशलेस करने की योजना बहुत अच्छी है। अब ग्राहक के खाते से पैसे कट कर सीधे डिपो होल्डर के बैंक खाते में चले जाएंगे। वही सहायक खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल कहा कि डिपो होल्डर को कैशलेस करने के लिए कहा गया है। जिसके लिए सभी उपभोक्ता अपने अपने डिपो होल्डर के पास अपना बैंक खाता, राशन कार्ड की कॉपी व मोबाइल नंबर जमा करा दें। उन्होंने कहा की इस योजना से दिए जाने वाले राशन में पारदर्शिता आएगी।

बाईट 1 - रोशन लाल, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग
बाईट 2 - रामकुमार गुप्ता, डिपो होल्डर
बाईट 3 - राकेश कुमार, उपभोक्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.