ETV Bharat / state

प्याज के बढ़े दामों पर प्रशासन सख्त, यमुनानगर मंडी में छापेमारी कर किए स्टॉक चेक

बाजार में बढ़ते प्याज के दामों को देखते हुए यमुनानगर में जिला खाद्य आपूर्ती विभाग ने छापेमारी की. अधिकारियों ने मंडियों में प्याज का स्टॉक चेक किया.

raid in yamunanagar vegetable market
raid in yamunanagar vegetable market
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:32 PM IST

यमुनानगर: पहले 50 से 60 फिर 60 से 70 और अब ये प्याज 100 के भाव पर पहुंच गया है. जैसे-जैसे बाजार में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही प्याज लोगों की थाली से गायब होता जा रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला खाद्यपूर्ती विभाग हरकत में आ गया है. खाद्यपूर्ती विभाग ने यमुनानगर जगाधरी की सब्जी मंडियों में स्टॉक चेक किया.

प्याज के दाम बढ़ने से परेशान लोग

जिला खाद्यपूर्ती विभाग के अधिकारी राजेश आर्य ने मंडियों की छापेमारी के बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्याज के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए हमें स्टॉक चेक करना होता है. सभी को स्टॉक रखने की लिमिट होती है.

प्याज के बढ़े दामों पर प्रशासन सख्त, देखें वीडियो

मंडी में प्याज का स्टॉक

बाजार में जो होलसेल विक्रेता होते हैं उसकी 5 सौ क्विंटल की लिमिट होती है. रिटेलर के पास 100 क्विंटल की की. यदि उससे ऊपर उसका स्टॉक मिलता है तो कार्रवाई की जाती है. हमने बाजार में रेड की उसमें यमुनानगर सब्जी मंडी है. इसमें ऐसा नहीं पाया गया कि स्टॉफ ज्यादा हो और जो लिमिट सरकार ने निर्धारित की हुई है उसके अंतर्गत ही स्टॉक मिला है. अधिकतर दुकानदारों के पास 50 क्विंटल से लेकर 100 क्विंटल तक इतना ही प्याज मिला है. किसी के पास अवैध स्टोरेज न हो इसके लिए चेकिंग की गई.

ये भी पढ़ें:- ट्रेंच विधि से करें गन्ने की खेती, कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा

मंडियों में की जा रही प्याज की चेकिंग

गरीब की सुविधा को देखते हुए पीडीएस के माध्यम से हमने लोगों को प्याज वितरित किया था. जिसका रेट 30 रूपये प्रति किलो था मुझे लग रहा कि सरकार इस पर बातचीत की जा रही है. जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा. सस्ते दामों पर प्याज लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा. हमने यमुनानगर जगाधरी दोनों सब्जी मंडियों में चेकिंग की गई है.

यमुनानगर: पहले 50 से 60 फिर 60 से 70 और अब ये प्याज 100 के भाव पर पहुंच गया है. जैसे-जैसे बाजार में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही प्याज लोगों की थाली से गायब होता जा रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला खाद्यपूर्ती विभाग हरकत में आ गया है. खाद्यपूर्ती विभाग ने यमुनानगर जगाधरी की सब्जी मंडियों में स्टॉक चेक किया.

प्याज के दाम बढ़ने से परेशान लोग

जिला खाद्यपूर्ती विभाग के अधिकारी राजेश आर्य ने मंडियों की छापेमारी के बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्याज के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए हमें स्टॉक चेक करना होता है. सभी को स्टॉक रखने की लिमिट होती है.

प्याज के बढ़े दामों पर प्रशासन सख्त, देखें वीडियो

मंडी में प्याज का स्टॉक

बाजार में जो होलसेल विक्रेता होते हैं उसकी 5 सौ क्विंटल की लिमिट होती है. रिटेलर के पास 100 क्विंटल की की. यदि उससे ऊपर उसका स्टॉक मिलता है तो कार्रवाई की जाती है. हमने बाजार में रेड की उसमें यमुनानगर सब्जी मंडी है. इसमें ऐसा नहीं पाया गया कि स्टॉफ ज्यादा हो और जो लिमिट सरकार ने निर्धारित की हुई है उसके अंतर्गत ही स्टॉक मिला है. अधिकतर दुकानदारों के पास 50 क्विंटल से लेकर 100 क्विंटल तक इतना ही प्याज मिला है. किसी के पास अवैध स्टोरेज न हो इसके लिए चेकिंग की गई.

ये भी पढ़ें:- ट्रेंच विधि से करें गन्ने की खेती, कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा

मंडियों में की जा रही प्याज की चेकिंग

गरीब की सुविधा को देखते हुए पीडीएस के माध्यम से हमने लोगों को प्याज वितरित किया था. जिसका रेट 30 रूपये प्रति किलो था मुझे लग रहा कि सरकार इस पर बातचीत की जा रही है. जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा. सस्ते दामों पर प्याज लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा. हमने यमुनानगर जगाधरी दोनों सब्जी मंडियों में चेकिंग की गई है.

Intro:एंकर खबर का असर।प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों की खबर दिखाए जाने के बाद आज जिला खाद्यपूर्ती विभाग ने सब्ज़ी मंडियों में छापेमारी कर प्याज का स्टॉक चेक किया।जिला खाद्यपूर्ती विभाग अधिकारी राजेश आर्य का कहना है कि प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है आज स्टॉक चेक किया गया कि कही इसकी स्टोरेज न हो फिलहाल सभी जगह स्टॉक लिमिटेड ही है अगर कही भी नियमो से अधिक प्याज का स्टॉक या स्टोरेज मिली तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।Body:वीओ 50 से 60 फिर 60 से 70 और अब ये प्याज 100 के भाव पर पहुँच गया है।प्याज के बढ़ते दामो की खबर दिखाए जाने के बाद खाद्यपूर्ती विभाग हरकत में आया और यमुनानगर जगाधरी की सब्ज़ी मंडियों में स्टॉक चेक किया।जिला खाद्यपूर्ती विभाग के अधिकारी राजेश आर्य ने मंडियों की छापेमारी के बारे जानकारी देते हुए बताया आप सभी जानते हैं सभी को विदित है कि प्याज की रेट काफी बढ़ गई वह आम आदमी की पहुंच से दूर भी जाता जा रहा है ।कि रसोई में प्याज की आवश्यकता दूसरी होती है उसमें गरीब हो या अमीर हो ।उसमें हमने स्टॉक चेक करना होता है और स्टॉक रखने की लिमिट होती है जो होलसेल होता है उसकी 500 क्विंटल लिमिट होती है। और रिटेलर के पास 100 क्विंटल तक की लिमिट होती है। यदि उससे ऊपर उसका स्टॉक मिलता है तो कार्रवाई की जाती है ।लेकिन हमने आज रेड की है तो उसमें यमुनानगर सब्जी मंडी है इसमें ऐसा नहीं पाया गया कि स्टाफ ज्यादा हो और जो लिमिट सरकार ने निर्धारित की हुई है उसके अंतर्गत आता है। चार पांच दुकानें हमने की है जो प्याज का व्यापार करते हैं तो किसी दुकान पर 50 क्विंटल किसी पर 100 क्विंटल इतना ही प्याज दुकानदारों पर मिला है ।और इसकी स्टोरेज ना हो और इलीगल स्टॉक ना कोई लगाएं इसकी चेकिंग की गई है। इसके लिए पहले भी हमने गरीब लोगों को पीडीएस के माध्यम से हमने लोगों को प्याज वितरित किया था ।जिसका रेट ₹30 किलो था और मुझे लगता है कि अभी सरकार इस पर बातचीत कर रही है और जल्द ही इसका फैसला जाएगा और सस्ते दामों पर प्याज लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। हमने यमुनानगर जगाधरी दोनों सब्जी मंडियों में चेकिंग की है ।और उसके भी रिपोर्ट 1 घंटे तक आ जाएगी जो लिमिट है उसके अंतर्गत ही इसको रखा जाएगा अगर उसके ज्यादा कोई लिमिट मिली है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बाइट राजेश आर्य जिला खाद्यपूर्ती अधिकारी यमुनानगरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.