यमुनानगर: मिल्क माजरा टोल पर किसानों के बीच राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को अपना समर्थन दिया और कहा कि सरकार को भी अब इस मामले में अपनी जिद छोड़कर किसानों की बात को मान लेना चाहिए. ये किसानों का अंदोलन शांति प्रिय है और ऐसा अंदोलन इससे पहले नहीं देखा.
'बीजेपी जनता का विश्वास खो चुकी है'
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हर तरफ से सरकार पर प्रहार कर रहे थे. ऐसे में निगम चुनावों पर भी दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के बाद बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आज हरियाणा में जेजेपी और भाजपा अपना विश्वास खो चुकी है और यही कारण था कि हरियाणा में निगम चुनावों पर जहां भाजपा की जीत हुई वहां भी ना के बराबर.
'बीजेपी प्रदेश में अपनी हालत देख चुकी है'
दीपेंद्र हुड्डा का कहना था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासनकाल में हरियाणा का हर वर्ग खुशहाल रहा, लेकिन बीजेपी के 6 साल के शासन काल में हर वर्ग नाकों चने चबाने को मजबूर हो रहा है और बीजेपी प्रदेश में अपने हालात भी देख चुकी है.
'बीजेपी हठधर्मिता पर अड़ी है'
उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए और प्रजा की बात मानने से कोई राजा छोटा नहीं होता. बल्कि इसमें राजा का बड़ा दिल नजर आता है, लेकिन बीजेपी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.
ये भी पढे़ं- कैथल: किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर राजयमंत्री निवास का किया घेराव