यमुनानगर: हमीदा हेड के पास करीब एक हफ्ते पहले नहर में डूबे दो युवकों में से एक युवक का शव बरामद हो गया है. जबकि दूसरे युवक की तलाश अभी जारी है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल, हमीदा हेड पर करीब एक हफ्ते पहले घूमने गए चार दोस्तों में से दो दोस्त आवर्धन नहर की भेंट चढ़ गए थे. जिसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. वहीं आज गौरव नामक युवक का शव टोडरपुर पुल के पास नहर में तैरता हुआ मिला है.
ये भी पढ़ें- सफीदों: खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग
खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने तैरते शव को देखकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया और मोर्चरी पहुंचाया जहां उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई. गौरव के परिजनों ने बताया कि फिलहाल उसके साथी अभिषेक की तलाश की जा रही है.
बता दें कि, करीब एक हफ्ते पहले जब चार दोस्त नहर के किनारे घूम रहे थे तो नहर में मुंह धोते वक्त गौरव का पैर फिसल गया था और उसे बचाने के चक्कर में अभिषेक ने जब उसका हाथ पकड़ा तो वो भी उसके साथ नदी में डूब गया. उनके साथी सागर ने पुलिस को सूचित किया था. जिसके बाद से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, करीब 20 लोग घायल