यमुनानगर: हरियाणा में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है कहीं चोरी कहीं डकैती कहीं लूटपाट तो कहीं हत्या के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं वही इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस को पश्चिम यमुना नहर में फतेहपुर के पास से एक शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान बुडिया निवासी हसीन के रूप में हुई है.
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई 2 दिसंबर को काम पर गया था लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा जिसके बाद भी पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और दोबारा जब वह 3 दिन बाद पुलिस थाने पहुंचा तो उसे अपने भाई की जैकेट वहां टंगी दिखाई दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और फतेहपुर पुल के पास पहुंची जिसके बाद शख्स का शव बरामद हुआ और उसे पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें:भारत बंदः रूट डायवर्ट करने में पुलिस को आ रही परेशानियां, देखें वीडियो
मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस उनकी हर तरह से मदद कर रही है और उन्हें इंसाफ दिलवाने की बात कह रही है. वही सूत्रों के अनुसार राहगीरों का यह भी कहना है कि मृतक का यमुना नहर पुल के पास किसी शख्स के साथ विवाद भी हुआ था, फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता पुलिस मामले की जांच कर रही है देखना होगा पुलिस जांच में क्या निकल कर सामने आता है.