ETV Bharat / state

यमुनानगर में साइबर ठगी, एक अकांउट से निकाले 90 हजार रुपये - यमुनानगर साइबर ठगी

यमुनानगर की मधु कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के खाते साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित परिवार ने ठगी की शिकायत पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

cyber thief withdraws 90 thousand rupees from an account in yamunanagar
यमुनानगर में साइबर ठगी, एक अकांउट से निकाले 90 हजार रुपये
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:18 PM IST

यमुनानगर: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर की मधु कॉलोनी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूनम कांडा की बेटी आरुषि के खाते से साइबर ठगो ने 90 हजार रुपये निकाल लिए. जिसकी शिकायत मकान मालिक ने पुलिस को दी है.

पीड़ित पूनम ने बताया कि उनका एक मकान देहरादून में है. कुछ दिन पहले उनके पति ने मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन निकलवाया था. इस बीच उनके पति को मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने मकान को किराए पर लेने की बात कही थी. जिसके बाद उसके पति ने उसके मोबाइल पर मकान की लोकेशन और फोटो भेज दी थी. जिसके बाद आरोपी ने घर पसंद आने की बात कहकर बैंक का खाता नंबर मांगा और 2 महीने का एडवांस किराया भेजने की बात कही.

जिसके बाद मकान मालिक ने अपनी बेटी आरुषि के मोबाइल से बैंक का खाता नंबर भेज दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने गूगल पे से पैसे भेजने की बात कही थी. कुछ देर बाद आरोपी का फोन आया और कहने लगा कि पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं. इसलिए क्यूआर कोड भेज रहा हूं इसे स्कैन करो और जैसे ही स्कैन किया तो उनकी बेटी के खाते से 30 हजार रुपेय कट गए.

जब इसके बारे में आरोपी से बात की गई तो उसने कहा कि अभी पैसे वापस भेज देता हूं. उसके बाद फिर से उसने क्यूआर कोड भेजा जैसे ही उसे स्कैन किया तो 2 बार फिर से 30 हजार रुपये अकांउट से कट गए. मकान मालिक ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पैसे मुंबई में एनएसडीएल बैंक के खाते से निकलवाया गया है.

ये भी पढ़ें: इस बार कपाल मोचन में कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा राज्यस्तरीय मेला

यमुनानगर: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर की मधु कॉलोनी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूनम कांडा की बेटी आरुषि के खाते से साइबर ठगो ने 90 हजार रुपये निकाल लिए. जिसकी शिकायत मकान मालिक ने पुलिस को दी है.

पीड़ित पूनम ने बताया कि उनका एक मकान देहरादून में है. कुछ दिन पहले उनके पति ने मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन निकलवाया था. इस बीच उनके पति को मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने मकान को किराए पर लेने की बात कही थी. जिसके बाद उसके पति ने उसके मोबाइल पर मकान की लोकेशन और फोटो भेज दी थी. जिसके बाद आरोपी ने घर पसंद आने की बात कहकर बैंक का खाता नंबर मांगा और 2 महीने का एडवांस किराया भेजने की बात कही.

जिसके बाद मकान मालिक ने अपनी बेटी आरुषि के मोबाइल से बैंक का खाता नंबर भेज दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने गूगल पे से पैसे भेजने की बात कही थी. कुछ देर बाद आरोपी का फोन आया और कहने लगा कि पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं. इसलिए क्यूआर कोड भेज रहा हूं इसे स्कैन करो और जैसे ही स्कैन किया तो उनकी बेटी के खाते से 30 हजार रुपेय कट गए.

जब इसके बारे में आरोपी से बात की गई तो उसने कहा कि अभी पैसे वापस भेज देता हूं. उसके बाद फिर से उसने क्यूआर कोड भेजा जैसे ही उसे स्कैन किया तो 2 बार फिर से 30 हजार रुपये अकांउट से कट गए. मकान मालिक ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पैसे मुंबई में एनएसडीएल बैंक के खाते से निकलवाया गया है.

ये भी पढ़ें: इस बार कपाल मोचन में कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा राज्यस्तरीय मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.