यमुना नगरः साइबर ठग नए नए तरीकों से बैंक ग्राहकों के खातों को हैक कर रुपये साफ कर रहे हैं. नया मामला छप्पर थाना क्षेत्र के गांव झाड़ चंदना में सामने आया जहां साइबर ठगों ने गांव झाड़ चंदना निवासी कुसुम देवी के अकाउंट को हैक कर उसमें से 90 हजार रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए वह अकाउंट बिहार निवासी राहुल शर्मा के नाम पर है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित कुसुम देवी ने थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है, कुछ दिन पहले वह अपने अकाउंट से पैसे निकलवाने के लिए गईतो उसके अकाउंट से 90 हजार रुपये गायब मिले जब उसने बैंक अधिकारियों से अकाउंट में जांच करवाई तो पता चला कि उसके अकाउंट से 23 दिसंबर 2020 को दूसरे अकाउंट में 90 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वह बिहार के राहुल शर्मा के नाम से था.
ये भी पढ़ेंः विदेश से हुए फ्रॉड को सुलझाना नामुमकिन! पैसा इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
युवती ने बताया कि उसे ना तो किसी ने फोन किया और ना ही किसी ने कोई पासवर्ड पूछा. इसके अलावा उसके पास किसी का फोन या लिंक भी नहीं आया, फिर भी उसके साथ ठगी हो गई. आरोप है कि साइबर हैकरों ने उसका अकाउंट हैक कर रुपये ट्रांसफर किए हैं. पुलिस ने आरोपी बिहार निवासी राहुल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः डिस्काउंट के लालच में कभी ना करें ये काम, 'थर्ड पार्टी ऐप' पर ऑनलाइन पेमेंट में बरतें ये सावधानी
जांच अधिकारी एसआई सुरजन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साइबर सेल की मदद से जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा. जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए गए, उसका जल्द ही पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मोबाइल सिम के जरिए आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं अपराधी, ऐसे रहें सावधान
साइबर ठगी से बचने के लिए कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठग अपनी आवाज और नाम बदलकर खाताधारकों को बैंक खाता बंद होने और एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के नाम का झांसा देकर उनकी गोपनीय जानकारी सेंधकर साइबर क्राइम को आसानी से अंजाम दे रहे हैं.