रादौर: कोरोना का असर अब सब्जी मंडियों में भी देखने को मिल रहा है. रादौर के सब्जी मंडी में लोकल सब्जी की ज्यादा आवक और ग्राहकों की संख्या में भारी कमी के चलते लोकल सब्जियों के भाव में भारी कमी देखने को मिल रही है.
वहीं बाहर से आने वाले फल और सब्जियों के दामों में दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिसके कारण लोकल किसानों के चेहरे फीके पड़ गए हैं. इस संबंध में सब्जी मंडी के आढ़ती विजय कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी पर पर कोरोना का असर साफ दिख रहा है. उन्होंने बताया कि मंडी में खरीददारों की कमी से लोकल सब्जी के दाम काफी नीचे आने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
जबकी बाहर से आने वाले फल और सब्जी पहले के मुकाबले दोगुनी किमत से बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट की सुविधा बंद हो जाने से बाहर का माल कम आ रहा है. जिसकी वजह से रेट लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि सब्जी वाली गाड़ियों को रोका नहीं जाए. ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी से भाव में कमी आ सके.
वहीं किसान धर्मवीर ने कहा कि कोरोना की वजह से लोकल सब्जियों के कम ही खरीददार मिल रहे हैं. जिसकी वजह किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन