यमुनानगर: गुरुवार को जगाधरी अनाज मंडी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की तरफ से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए फीस में की गई बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताया और जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान रादौर से कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी, विधायक रेणु बाला और पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान मुख्य तौर पर मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस दौरान यहां पर मौजूद रहे और पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रदर्शन कर रहें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिला सचिवालय के गेट पर रोकने की कोशिश की लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता नहीं माने और सचिवालय में जाकर उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
विधायक बिशन लाल सैनी ने बताया कि प्रदेश की मौजूदा सरकार हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी कर रही है, वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 20 गुना फीस बढ़ा दी गई है जो बिल्कुल नाजायज हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ भी सरकार अत्याचार करने में लगी हुई है और आज हर वर्ग परेशान है.
इससे पहले भी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन में शामिल हुए थे. वहीं अब फीस बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के स्कूलों में सौ से ज्यादा बच्चे संक्रमित, शिक्षा मंत्री ने कहा- कुछ घटनाएं घट जाती हैं