यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को यमुनानगर पहुंचे. जहां उन्होंने यमुनानगर के मुकंद लाल सिविल अस्पताल में जिले को 100 करोड़ की स्वास्थ्य योजना की सौगात दी. इसके साथ यमुनानगर से ही उन्होंने प्रदेश के 17 जिलों को करीब 229 करोड़ की लागत से तैयार हुई 46 स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और बिल्डिंगों के ढांचों को बदलने का काम उनकी सरकार ने किया है और भी बेहतर बनाने का प्रयास अभी भी जारी है.
'प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों के इलाज के लिए विशेष सुविधाएं': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्टेज से कई बीमारियां जिनका सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाता है, उनके लिए भी घोषणा की कि प्रदेश सरकार इसके लिए भी बड़ा कदम उठाने जा रही है और जल्दी ही ऐसी बीमारियों का इलाज भी सरकारी अस्पतालों में हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों के इलाज के लिए स्पेशल सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यमुनानगर में मुकुंद लाल नागरिक अस्पताल में करीब 95 करोड़ रुपये की राशि का खर्च और मोहड़ी गांव में पीएचसी पर करीब 5 करोड़ रुपये का खर्च आया है. वहीं, भिवानी जिले के आंची देवी मेघराज जिंदल सिविल अस्पताल, सिवानी और करनाल में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित 46 स्वास्थ्य संस्थानों की सौगात दी गई है.
इन स्वास्थ्य संस्थानों के साथ ही मुख्यमंत्री फतेहाबाद, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, पंचकूला, चरखी दादरी, जींद, यमुनानगर, हिसार, गुरुग्राम, नारनौल और कुरुक्षेत्र में 25 उप स्वास्थ्य केंद्र, 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 4 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ये स्वास्थ्य संस्थान निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
'सड़कों के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं': वहीं, गठबंधन सरकार पर उन्होंने मीडिया पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि गठबंधन पर सवाल उठाने वाली भी मीडिया है और जवाब देने वाली भी मीडिया है. वहीं, सड़कों की हालत पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पर सड़कों के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसके निर्देश भी दिए गए हैं क्योंकि सड़कों के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर उन्होंने जीत का दंभ भरते हुए कहा कि रिजल्ट सबके सामने होगा.
सीएम ने कहा कि, राज्य सरकार की तरफ से पिछले साढ़े 8 सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य किया गया है. इतना ही नहीं, कई रोगी-हितैषी और लोगों के अनुकूल पहलों के साथ प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि सभी को किफायती दरों पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलें. वर्तमान राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में स्वास्थ्य, चिकित्सा और आयुष के लिए 9647 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
फरीदाबाद को मिला तीन हेल्थ सेंटर की सौगात: यमुनानगर से फरीदाबाद में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से तीन हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर मेवला महाराजपुर गांव में शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा और जिला उपायुक्त विक्रम यादव मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान सीमा त्रिखा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र को 10 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इस सेंटर पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर प्रकार का इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का है और आने वाले समय में इसे 50 बेड का किया जाएगा. इस स्वास्थ्य केंद्र से दयाल नगर-एकता नगर-सेक्टर 45 - सेक्टर 46 आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका बहुत फायदा मिलेगा.
भिवानी में हेल्थ सेंटर का उद्घाटन: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस दौरान भिवानी जिाल के कस्बा लोहारू के सिवानी में अंची देवी मेघराज जिंदल नागरिक अस्पताल और गांव पिंजोखरा के सब हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना है.
किसान संगठन और आम आदमी पार्टी ने सीएम के दौरे का किया विरोध: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर समेत कई जिलों को बड़ी सौगात दी है, लेकिन मुख्यमंत्री से पहले ही किसान संगठन और आम आदमी पार्टी ने विरोध किया. यमुनानगर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री का जोरदार विरोध किया गया. भारतीय किसान संघ ने पहले प्रदर्शन किया और फिर मांग पत्र मीडिया के सामने फाड़ा. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रामबीर चौहान ने कहा कि हमने बार-बार सीएम से मिलने का समय मांगा, लेकिन हमारी अनदेखी की गई. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी सीएम मनोहर लाल का विरोध किया.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story फिल्म हरियाणा में टैक्स फ्री घोषित, सीएम खट्टर ने ट्वीट करके दी जानकारी